सुकमा, 4 नवंबर . छत्तीसगढ़ के सुकमा में Police अधिकारियों के निर्देशन में गोमगुड़ा जंगल में एक अवैध हथियार फैक्ट्री को नष्ट कर दिया. इसके साथ ही राइफल, बंदूक के पुर्जे और माओवादी गतिविधियों को लक्षित करने वाली मशीनरी जब्त की है.
जिला सुकमा Police और विशेष टीमों की ओर से चलाए जा रहे समन्वित एंटी-नक्सल अभियानों के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी. Police की डीआरजी टीम ने गोमगुड़ा इलाके के घने जंगल में स्थित एक अवैध हथियार-निर्माण फैक्ट्री का पता लगाया और उसे ध्वस्त कर दिया.
यह फैक्ट्री नक्सलियों की ओर से हथियार बनाने के लिए संचालित की जा रही थी, जिससे सुरक्षा बलों पर गंभीर हमला किया जा सकता था. टीम को मौके से 17 राइफलें, हथियार बनाने के उपकरण, मशीनें, गन पार्ट्स, और भारी मात्रा में निर्माण सामग्री बरामद हुई.
इसके साथ ही इन सामग्रियों में 1 रॉकेट लॉन्चर, 6 बीजीएल लॉन्चर, 6 12 बोर राइफलें और अन्य हथियार बनाने के उपकरण शामिल थे. डीआरजी टीम को प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह फैक्ट्री क्षेत्र में सशस्त्र गतिविधियों के लिए उपयोग की जा रही थी. इस कार्रवाई से यह साबित हुआ है कि सुकमा Police की नई रणनीति और लगातार चलाए जा रहे एंटी-नक्सल ऑपरेशन सफलता की ओर अग्रसर हैं.
पिछले वर्ष के आंकड़ों के अनुसार, 545 माओवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं, 454 गिरफ्तार किए गए हैं और 64 माओवादी मारे गए हैं.
सुकमा Police ने एक बार फिर नक्सलियों से अपील की है कि वे हिंसा छोड़कर शांति और विकास के रास्ते को अपनाएं. आत्मसमर्पण करने वालों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत रोजगार और आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
सुकमा एसपी ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ नक्सलवाद का दमन नहीं है, बल्कि क्षेत्र में स्थायी शांति और समावेशी विकास स्थापित करना है.
इसी क्रम में Sunday को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के घने जंगलों में Police की सतर्कता ने नक्सलियों की खतरनाक साजिश को ध्वस्त कर दिया था. जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर थाना शोभा एवं थाना पायलीखंड (जुगाड़) क्षेत्र के ग्राम साईबीनकछार, कोदोमाली तथा भूतबेड़ा के जंगली इलाकों में तीन अलग-अलग स्थानों पर छिपाए गए विशाल डंप से भारी मात्रा में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने का सामान, चार कुकर, इलेक्ट्रिक वायर, फटाके और अन्य राशन सामग्री बरामद हुई थी.
–
एसएके/पीएसके
You may also like

5 नवंबर 2025 सिंह राशिफल : करियर में सफलता रहेगी, रिश्तों में मधुरता आएगी

5 नवंबर 2025 कन्या राशिफल : रिश्ते मजबूत होंगे, पारिवारिक जीवन में सामंजस्य रहेगा

150 वर्ष पूर्ण हाेने पर बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में सामूहिक रूप से होगा वंदे मातरम गीत का गायन : अनिल दीक्षित

बीएससी के छात्र ने होटल के कमरे में लगाई फांसी

5 नवंबर 2025 धनु राशिफल : दिन रहेगा उत्तम, लव लाइफ में आएगी खुशियां




