वाशिंगटन, 10 नवंबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप Monday को India में नए अमेरिकी राजदूत और उनके करीबी सहयोगी सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे.
बता दें कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अक्टूबर में सर्जियो गोर को India में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया गया.
Sunday को व्हाइट हाउस की तरफ से जानकारी दी गई है कि President ट्रंप India में अमेरिकी राजदूत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद गोर के New Delhi में कार्यभार संभालने की उम्मीद है.
अक्टूबर में सीनेट के मतदान द्वारा पुष्टि किए गए, 38 वर्षीय गोर India में सबसे कम उम्र के अमेरिकी राजदूत होंगे. गोर के बारे में कहा जाता है कि वह अमेरिकी President के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक हैं. वह व्हाइट हाउस के President कार्मिक कार्यालय के निदेशक भी रहे थे. इन्हें ट्रंप Government के दूसरे कार्यकाल में 4,000 से अधिक पदों की जांच का दायित्व सौंपा गया था.
इससे पहले, President ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर 22 अगस्त को गोर को लेकर किए इस पोस्ट में लिखा था, “दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि मेरे पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जिस पर मैं अपने एजेंडे को पूरा करने और अमेरिका को फिर से महान बनाने में हमारी मदद करने के लिए पूरी तरह भरोसा कर सकूं. सर्जियो एक अद्भुत राजदूत साबित होंगे.”
अपनी नियुक्ति के बाद सर्जियो गोर 9 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक India के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद, गोर ने एक्स पर लिखा था, “आज शाम Prime Minister Narendra Modi के साथ होना सम्मान की बात है. आने वाले महीनों में India के साथ हमारे संबंध और भी मज़बूत होंगे!”
वहीं, पीएम मोदी ने भी लिखा, “सर्जियो गोर का स्वागत करके खुशी हुई… मुझे विश्वास है कि उनका कार्यकाल भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा.”
अमेरिकी President ने कहा था कि गोर दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए एक विशेष दूत के रूप में भी काम करेंगे. सितंबर में, सीनेट में अपनी पुष्टिकरण सुनवाई के दौरान, गोर ने India को “एक रणनीतिक साझेदार” बताया था, जिसका मार्ग इस क्षेत्र और उससे आगे की दिशा तय करेगा.
India में अमेरिकी राजदूत ने कहा था, “India की भौगोलिक स्थिति, आर्थिक विकास और सैन्य क्षमताएं इसे क्षेत्रीय स्थिरता की आधारशिला और समृद्धि को बढ़ावा देने और हमारे राष्ट्रों के साझा सुरक्षा हितों को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाती हैं. India दुनिया में हमारे राष्ट्र के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है. मैं President के एजेंडे को पूरा करने और हमारे रक्षा सहयोग को बढ़ाकर, निष्पक्ष और लाभकारी व्यापार को गहरा करके, ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करके और प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाकर अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगा.”
वहीं, India के साथ रक्षा संबंधों को मजबूत करने को लेकर उन्होंने कहा, “मैं India के साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग को गहरा करने को प्राथमिकता दूंगा. इसमें संयुक्त सैन्य अभ्यासों का विस्तार, रक्षा प्रणालियों के सह-विकास और सह-उत्पादन को आगे बढ़ाना और महत्वपूर्ण रक्षा बिक्री को पूरा करना शामिल है.”
इस दौरान गोर ने कहा कि India की 1.4 अरब की आबादी और “तेजी से बढ़ता मध्यम वर्ग” अमेरिका के लिए “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर फार्मास्यूटिकल्स और महत्वपूर्ण खनिजों तक, अपार अवसर है और दोनों देशों के बीच सहयोग की संभावनाएं अपार हैं.”
इससे पहले सितंबर में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान न्यूयॉर्क में India के विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की थी. बैठक के बाद, अमेरिकी विदेश विभाग के दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने कहा कि दोनों नेता “अमेरिका-India संबंधों की सफलता को और बढ़ावा देने के लिए तत्पर हैं.”
–
केके/डीएससी
You may also like

दूसरों से लड़ना नहीं, अपने लिए खड़ा होना असली नारीवाद : यामी गौतम

बिहार चुनाव की काउंटिंग को लेकर हो रही है पूरी तैयारी : रिटर्निंग ऑफिसर

युद्ध के लिए तैयार, विश्वसनीय और भविष्य के लिए सक्षम बनने का सुदृढ़ संकल्प: नौसेना प्रमुख

कानपुर में CSJMU की 2 छात्राएं दो दिनों से लापता, अब तक नहीं मिला सुराग, पुलिस ने किया पांच टीमों का गठन

बिहार में बसने वाली इस काशी नगरी के बारे में नहीं जानते होंगे आप




