औरंगाबाद, 19 अगस्त . बिहार के औरंगाबाद में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव और नबीनगर से विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह के बॉडीगार्ड आपस में भिड़ गए. वीडियो वायरल होने के बाद से मामला तूल पकड़ रहा है.
इसको लेकर विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मारपीट नहीं हुई थी, संजय यादव ने डांट-फटकार कर कतार में चलने की हिदायत दी थी.
विधायक ने तेजप्रताप यादव के पोस्ट को लेकर कहा कि यह मामला उनके घर का है, उन्हें खुलकर बताना चाहिए कि कौन जयचंद है, वह क्या बोलते हैं, उनके बारे में मैं कुछ नहीं कह पाऊंगा.
उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन पर तंज कसते हुए कहा कि वह दूसरे के घरों में झांकने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें आईने में अपने चेहरे को देखना चाहिए. वह आज जिस पार्टी में हैं, उन्हें वह भूल चुकी है. यहां तक कि उन्हें टिकट भी नहीं दिया गया, वह खुद अपनी गिरेबां में झांके. कभी वह टिकट बांटते थे, आज खुद टिकट के मोहताज हैं. अब उस पार्टी में उनकी क्या इज्जत रह गई है, वह खुद समझें.
उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार में कभी वह मंत्री रह चुके हैं, उनको डिमोट कर बिहार सरकार में पहुंचा दिया गया. उनको Lok Sabha का टिकट तक नहीं दिया गया.
बता दें कि भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि बिहार में अभी बॉडीगार्ड मारा गया है, कुछ दिन बाद विधायक मारे जाएंगे. यह संकेत दिया गया है, विधायक हाथ नहीं पहुंचा. तेजस्वी यादव के बाद संजय यादव का प्रभाव है.
इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा सांसद संजय यादव और नबीनगर से विधायक विजय कुमार के बॉडीगार्ड में बहस होते दिख रहा है.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
जयपुर से ग़ायब हुए 6 मासूम, सभी एक ही परिवार से जुड़े… रहस्यमयी चिट्ठी और संदिग्ध नाम ने खड़ा किया बड़ा सवाल
लिमिट से ज्यादा Saving Account में जमा किए पैसे तो आयकर विभागˈ का आ सकता है नोटिस पढ़ लें ये जरूरी नियम
इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव इन में रहतीˈ है यह एक्ट्रेस शादी किए बिना ही पति मान चुकी है
Upcoming Cars in India: 2025 की टॉप अपकमिंग कारें, आते ही धमाल मचा देंगी ये 5 नई गाड़ियां
'घूरना बंद करो..', महविश ने दे दी सबको हिदायत, बॉस लेडी बन दिखाया टशन, स्कर्ट के साथ शर्ट पहन लगीं गजब