Next Story
Newszop

चीन का दूसरा बड़ा क्रूज जहाज उपकरण कमीशनिंग के चरण में प्रवेश

Send Push

बीजिंग, 5 अगस्त . चीनी राज्य जहाज निर्माण निगम के अधीनस्थ शांगहाई काओछ्याओ जहाज निर्माण कंपनी द्वारा निर्मित चीन के दूसरे बड़े क्रूज जहाज “आइडा फ्लावर सिटी” के पहले मुख्य जनरेटर ने Tuesday को आधिकारिक तौर पर बिजली उत्पादन शुरू किया.

बताया जाता है कि यह जनरेटर जहाज के सभी उपकरणों के लिए बिजली उपलब्ध कराएगा. इससे जाहिर है कि इस क्रूज जहाज का निर्माण उपकरण कमीशनिंग और सिस्टम फंक्शन सत्यापन के चरण में प्रवेश कर चुका है.

मुख्य जनरेटर क्रूज जहाज का अहम उपकरण है, जो जहाज की बिजली वितरण प्रणाली और प्रणोदन प्रणाली के लिए मुख्य शक्ति स्रोत है. इसके बिजली उत्पादन शुरू करने से जाहिर है कि इससे संबंधित 300 से अधिक उपकरण पूर्ण होने की स्थिति में पहुंच चुके हैं.

जानकारी के अनुसार “आइडा फ्लावर सिटी” क्रूज जहाज पांच उच्च शक्ति वाले जनरेटरों से सुसज्जित है. सुरक्षित वापसी पर आधारित डिजाइन के अनुसार पांच जनरेटर अलग-अलग तौर पर धनुष और स्टर्न इंजन कक्षों में स्वतंत्र रूप से स्थित हैं.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

The post चीन का दूसरा बड़ा क्रूज जहाज उपकरण कमीशनिंग के चरण में प्रवेश appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now