बेंगलुरु, 10 जुलाई . कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है. शहर के लोकप्रिय सार्वजनिक स्थान चर्च स्ट्रीट जैसी जगहों पर महिलाओं की बिना सहमति के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए जा रहे थे.
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक युवती ने खुद को पीड़िता बताते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूरी घटना साझा की.
युवती ने बताया कि एक इंस्टाग्राम पेज, जो खुद को ‘स्ट्रीट सीन’ दिखाने वाला बताता है, वह लगातार ऐसी महिलाओं के वीडियो पोस्ट कर रहा है, जो सड़क पर सामान्य गतिविधियों में शामिल थीं. ये वीडियो उनकी सहमति के बिना बनाए गए थे और उनमें महिलाओं के शरीर के हिस्सों को जूम करके दिखाया गया था.
पीड़िता ने बताया कि जैसे ही उसका वीडियो उस पेज पर पोस्ट किया गया, उसे सोशल मीडिया पर अश्लील और आपत्तिजनक संदेश आने लगे. उसने साफ शब्दों में कहा कि किसी का इंस्टाग्राम प्रोफाइल सार्वजनिक होना या किसी महिला का सार्वजनिक स्थान पर मौजूद होना, उसे फिल्माने की सहमति नहीं माना जा सकता.
इस मामले को बेंगलुरु साउथ पुलिस ने गंभीरता से लिया और स्वतः संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया. पुलिस ने बसवेश्वरनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी और अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध में बेंगलुरु साउथ के डीसीपी लोकेश जगलसर ने बताया कि एक व्यक्ति जो महिलाओं की गुप्त रूप से फिल्माई गई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करता था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ स्वतः संज्ञान लेकर First Information Report दर्ज की गई थी.
डीसीपी ने अपील की है कि उस इंस्टाग्राम पेज का नाम न उजागर किया जाए, क्योंकि वह पेज अभी सक्रिय है और हटाए जाने की प्रक्रिया में है. यदि पेज का नाम सार्वजनिक किया गया, तो इससे लोग उस पर जाकर आपत्तिजनक कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे मामला बिगड़ सकता है.
–
पीएसके/एबीएम
The post बेंगलुरु की सड़कों पर महिलाओं की गुपचुप रिकॉर्डिंग का मामला, आरोपी गिरफ्तार first appeared on indias news.
You may also like
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे
बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है : संजीदा जैन
उत्तराखंड : पर्यटन सचिव ने बद्रीनाथ, माणा और औली का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा