Next Story
Newszop

अग्निमित्रा पॉल का ममता सरकार पर वार, कहा-बंगाल में दुष्कर्म एक महामारी की तरह फैल रहा

Send Push

कोलकाता, 4 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और कानून-व्यवस्था को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने राजधानी कोलकाता के प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में दुष्कर्म एक महामारी की तरह फैल रहा है.

भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने लॉ कॉलेज की घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां यूनियन रूम में अपराध हुआ, लेकिन केवल रूम बंद करने से समस्या हल नहीं होगी. अपराध यूनियन रूम, बाथरूम, छत या क्लासरूम कहीं भी हो सकता है. सवाल यह है कि बाहरी लोग कॉलेज में क्यों थे? ये लोग टीएमसी नेताओं के संरक्षण में अपराध करते हैं.

उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाया कि वह असामाजिक तत्वों को संरक्षण दे रही है, जो महिलाओं पर हमले और दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में दुष्कर्म एक महामारी की तरह फैल रहा है. रोजाना 5-10 मामले सामने आते हैं, लेकिन ममता बनर्जी के नेतृत्व में एक भी मामले में दोषियों को सजा नहीं मिली.”

उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म का मामला उठाते हुए कहा कि इतने बड़े विरोध के बावजूद स्थिति नहीं सुधरी. पश्चिम बंगाल में स्थिति सबसे खराब है, जहां पुलिस का इस्तेमाल कानून-व्यवस्था के बजाय अवैध वसूली और राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है.

अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “पुलिस को गाय तस्करी और कोयला घोटाले से पैसा वसूलने में लगाया गया है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा.”

उन्होंने टीएमसी पर धर्म और जाति की राजनीति करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी की सरकार सिर्फ वोटों के लिए धर्म का इस्तेमाल करती है, जबकि हिंदू, मुस्लिम, सिख सभी की मूलभूत जरूरतें एक समान हैं.

अग्निमित्रा पॉल ने मांग की कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को सख्त सजा दी जाए. उन्होंने जनता से अपील की कि वह ऐसी सरकार को सबक सिखाएं, जो अपराधियों को संरक्षण दे रही है.

एसएचके/ एसके/जीकेटी

Loving Newspoint? Download the app now