पटना, 1 जुलाई . बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को पटना में आयोजित होने जा रही है. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी और पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेगी. कार्यसमिति में 1,200 से अधिक प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे, जो बिहार में पार्टी के भविष्य की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे.
दिलीप जायसवाल ने बताया कि बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा, जिसमें बिहार के विकास और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया जाएगा. इसके साथ ही, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा.
दिलीप जायसवाल ने कहा, “लालू प्रसाद यादव ने बाबा साहेब का अपमान किया है, जो अस्वीकार्य है. हमारी कार्यसमिति इसकी कड़े शब्दों में निंदा करेगी.”
बैठक का एक अन्य प्रमुख एजेंडा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि कार्यसमिति इस दौरान एक नया संदेश देगी, जो बिहार की जनता को भाजपा के विजन और विकास के एजेंडे से जोड़ेगा. हमारा लक्ष्य बिहार को विकास के पथ पर और तेजी से ले जाना है. यह बैठक हमारी रणनीति को और मजबूत करेगी.
इस बैठक में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए प्रेरित करने पर भी जोर दिया जाएगा.
इसके अलावा दिलीप जायसवाल ने चुनाव आयोग द्वारा 2003 की मतदाता सूची जारी करने के फैसले की सराहना की. उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग ने 2003 की मतदाता सूची जारी करके एक सराहनीय कदम उठाया है. इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिली है, जिनका नाम पहले की मतदाता सूची में था, लेकिन बाद में हटा दिया गया था.”
–
एकेएस/एबीएम
The post बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा: दिलीप जायसवाल first appeared on indias news.
You may also like
Rajasthan weather update: प्रदेश के 11 जिलों के लिए जारी हुआ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की मुश्किलें अब तक ना सुलझने के कारण
दैनिक राशिफल: भगवान जब भी देता छप्पर फाड़कर देता है इन 6 राशियों के जीवन में होगा अचानक चमत्कार शनिदेव रहेंगे मेहरवान
आज सभी राशियों की लव लाइफ में आने वाला है बड़ा बदलाव, वीडियो में देखे किन्हें मिलेगा भाग्य का साथ और किनका टूटेगा दिल ?
BSEB सुपर 50 कोचिंग में नामांकन का आज अंतिम मौका, जेईई-नीट की मुफ्त तैयारी का सुनहरा अवसर