पटना, 21 जुलाई . बिहार की पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी ने Chief Minister नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को बिहार की कमान सौंपने की वकालत की है. राबड़ी देवी ने कहा कि निशांत युवा हैं और अच्छे से कमान संभाल सकते हैं.
Monday को से बातचीत के दौरान पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. वह मानसिक रूप से फैसले लेने में असमर्थ हैं.
पूर्व Chief Minister ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब हमने निशांत कुमार को कमान दिए जाने की मांग की है. हम पहले भी कह चुके हैं और आज भी कह रहे हैं कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है, इसलिए अपने बेटे को कमान सौंप दें.
बिहार में जिस तरह की कानून व्यवस्था है, उसे लेकर नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे या नहीं, यह उनका निर्णय है. सच्चाई यह है कि अब उनसे बिहार नहीं संभल रहा है.
राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. बिहार में अपराध अब आम सी बात हो गई है, लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं जो कि चिंता का विषय बन गया है.
पूर्व Chief Minister ने बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि एसआईआर के माध्यम से लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काटा जा रहा है. आयोग जिन वोटरों का नाम काट रहा है, क्या वह भारत के नागरिक नहीं हैं.
राबड़ी देवी ने दावा किया है करीब 3 करोड़ लोग जो रोजगार के मकसद से बिहार से बाहर गए, उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है. उन्होंने दावा किया है कि केंद सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग बिहार में काम कर रहा है. लोगों को वोट देने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है. बाढ़ के समय में बिहार से बहुत सारे लोग बाहर रोजगार की तलाश में जाते हैं. सभी का नाम काट दिया गया है.
पूर्व Chief Minister ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें वोटर वेरिफिकेशन कराने की याद आई है. लेकिन, जब Lok Sabha के चुनाव हुए, तब उन्होंने वेरिफिकेशन क्यों नहीं कराया? यह भी एक सवाल है कि सिर्फ दो माह के भीतर में वोटर कहां से दस्तावेज लाएगा.
–
डीकेएम/एएस
The post नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा, निशांत कुमार को कमान सौंप दी जाए : राबड़ी देवी appeared first on indias news.
You may also like
GF का फोन था बिजी, रात 2 KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा`
महिला को सालों से आती थी डकारें, डॉक्टर के पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन`
प्रियंका ने दिखा दी निक जोनस संग बेहद करीबी पलों की झलकियां, 20 स्लाइड में से तीसरे वीडियो पर अटकी सबकी नजर
सियाचिन में शहीद हुए जवान हरिओम का मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
एक बार इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के मैन डोर पर, खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार, जानें बांधने का सही तरीका`