बीजिंग, 28 अगस्त . शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) ने चीन और अन्य सदस्य देशों के लिए सहयोग बढ़ाने और आदान-प्रदान मजबूत करने का महत्वपूर्ण मंच तैयार किया है. इससे स्थानीय लोगों को सुविधा और लाभ मिला.
वर्ष 2020 में पाकिस्तान के लाहौर में चीनी कंपनी द्वारा निर्मित मेट्रो ऑरेंज लाइन का संचालन शुरू हुआ. यह पाकिस्तान में पहला आधुनिक मेट्रो है. अब लाहौर की ऑरेंज लाइन सुरक्षित रूप से चल रही है. यात्रियों ने करीब 26 करोड़ बार इससे यात्रा की.
बताया जाता है कि इस मेट्रो लाइन की कुल लंबाई करीब 27 किमी. है. इसमें कुल 26 स्टेशन हैं, जिनमें 2 भूमिगत स्टेशन और 24 एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं.
औसत दैनिक यात्री संख्या लगभग 2 लाख है और प्रतिदिन 290 ट्रेनें भेजी जाती हैं. इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को परिवहन की सुविधा मिली, बल्कि आसपास का वाणिज्यिक विकास भी बढ़ाया गया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
सड़क निर्माण में देरी हुई तो कंट्रेटर से होगी वसूली, बैठक में सीएम भजनलाल ने दिखाए तेवर,
सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म 'परम सुंदरी' और बॉक्स ऑफिस पर उसकी संभावनाएं
Diamond League final: नीरज चोपड़ा नहीं दोहरा पाए 2022 वाला कारनामा, डायमंड लीग के खिताब से 7 मीटर रह गए पीछे
साली के प्यार में पागल जीजा चढ़ा बिजली टॉवर पर, 7 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा
नेटफ्लिक्स पर 'एलिस इन बॉर्डरलैंड' सीजन 3 की रिलीज़ की तारीख और कास्ट की जानकारी