Next Story
Newszop

बिहार : नवादा में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, परीक्षा देने जा रहा था सासाराम

Send Push

नवादा, 29 जुलाई . बिहार के नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना नगर थाना के मिर्जापुर गांधी नगर इलाके की है, जहां कौआकोल थाना क्षेत्र के डोमन बाग निवासी ब्रह्मदेव महतो के पुत्र सचिन कुमार (22) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि सचिन Monday को बिहार पुलिस की परीक्षा देने सासाराम जा रहा था, लेकिन कुछ घंटों बाद उसका शव मिर्जापुर गांधी नगर के एक खेत में पड़ा मिला. सिर के पीछे गोली मारी गई थी. मृतक अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र तथा दो बहनों का भाई था.

घटना की सूचना के बाद मृतक के गांव तथा इलाके में मातम पसर गया. मृतक के परिजनों के अनुसार, सचिन पिछले दो वर्ष से नवादा में रहकर पढ़ाई कर रहा था. हाल के दिनों में वह घर में ही रहकर तैयारी कर रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सहित थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

परिजनों के मुताबिक, सचिन का किसी से कोई झगड़ा नहीं था और वह पढ़ाई में भी अच्छा था. वह फिलहाल नौकरी की तलाश में था. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और सभी संभावित एंगल से मामले की जांच में जुटी है. घटना की सूचना के बाद मृतक के गांव में मातम पसर गया. ग्रामीण सचिन की मौत में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

एमएनपी/डीएससी

The post बिहार : नवादा में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, परीक्षा देने जा रहा था सासाराम appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now