अगरतला, 10 अक्टूबर . त्रिपुरा के Chief Minister डॉ. माणिक साहा ने Friday को महत्वाकांक्षी एमबीबी कॉलेज झील पुनरुद्धार परियोजना का उद्घाटन किया. यह परियोजना एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की 33 करोड़ रुपए की सहायता से वित्त पोषित एक प्रमुख शहरी हरित पहल है.
2023 में शुरू हुई इस परियोजना ने एक समय के जीर्ण-शीर्ण और अपराध-प्रवण क्षेत्र को 31 एकड़ के जीवंत सार्वजनिक हरित क्षेत्र में बदल दिया है, जिसे अब अगरतला का सबसे बड़ा माना जाता है.
पुनर्जीवित झील परिसर में 3 किलोमीटर का पैदल मार्ग है, जो हरियाली से घिरा है, जहां 70,000 से अधिक पौधे पारिस्थितिकी तंत्र को समृद्ध कर रहे हैं और वायु गुणवत्ता में सुधार तथा जैव विविधता संरक्षण में योगदान दे रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि पुनरुद्धार प्रयासों के बाद झील के पानी में ऑक्सीजन का स्तर काफी बढ़ गया है. सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, अब इस क्षेत्र पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है व एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) से जुड़े 60 cctv कैमरे लगाए गए हैं.
डॉ. साहा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह परियोजना शहरी कायाकल्प का एक आदर्श उदाहरण है, जो पारिस्थितिक संरक्षण को सामुदायिक मनोरंजन के साथ जोड़ता है. झील क्षेत्र में अब सुबह की सैर के रास्ते योग क्षेत्र और जल क्रीड़ा सुविधाओं सहित कई सार्वजनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, साथ ही सांस्कृतिक और धार्मिक विषयों को प्रदर्शित करने वाले स्थान भी हैं जो त्रिपुरा की विविध विरासत को दर्शाते हैं.
पर्यावरणीय और मनोरंजक लाभों के अलावा, इस परियोजना ने झील परिसर से जुड़े रखरखाव, पर्यटन और लघु-स्तरीय व्यावसायिक उपक्रमों के माध्यम से स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा किए हैं.
एमबीबी कॉलेज झील पुनरुद्धार परियोजना अगरतला को एक स्वच्छ, हरित और अधिक रहने योग्य शहर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
Breaking News: पूर्व महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडे गिरफ्तार, राजस्थान में छिपी थी अभिषेक गुप्ता की कातिल
IND vs WI 2nd Test: टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पहली पारी घोषिक की, यशस्वी जायसवाल-शुभमन गिल ने ठोके शानदार शतक
बच्चे की मां... अस्पताल ने लगाया ऐसा पोस्टर की रो पड़ा पिता, हाईकोर्ट ने भी जमकर लगाई फटकार, जानें मामला
जया किशोरी का रटा-रटाया अंदाज भी है अव्वल दर्जे का, हीरे की अंगूठी पर अटरी नजर, सूट में सुंदरता पर आया दिल
बिहार चुनाव 2025: मुंगेर में भगवा करेगा विस्तार या फिर राजद लेगी 2020 में मिली मामूली हार का बदला