गांधीनगर, 31 जुलाई . Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर स्थित जल आपूर्ति बोर्ड के कार्यकारी अभियंता कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. वह State government के विभागों एवं जिला कार्यालयों के कामकाज और आवेदकों के साथ संवेदनशील व्यवहार की लगातार निगरानी कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के जिला कार्यालयों के औचक निरीक्षण की पहल की है.
इसी पहल के तहत गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल Thursday को गांधीनगर स्थित सहयोग कॉम्प्लेक्स में संचालित गुजरात जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के लोक स्वास्थ्य निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सहयोग कॉम्प्लेक्स के बी-ब्लॉक में स्थित इस कार्यालय के साथ संचालित वास्मो के जिला जल एवं स्वच्छता इकाई कार्यालय के कामकाज की भी जानकारी प्राप्त की.
Chief Minister ने अधिकारियों से हेल्पलाइन पर प्राप्त ऑनलाइन शिकायतों और उनके समाधान के लिए की गई कार्रवाई की भी जानकारी ली. उन्होंने ग्रामीण स्तर की जल समितियों के अभ्यावेदनों के समाधान के लिए किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिए.
इससे पहले भूपेंद्र पटेल खेड़ा जिले के अपने दौरे के दौरान वहां के कार्यालयों और गांधीनगर स्थित पुराने सचिवालय परिसर स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर चुके हैं.
सहयोग संकुल में अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी Chief Minister के इस औचक निरीक्षण से आश्चर्यचकित थे. इतना ही नहीं, वे Chief Minister के सक्रिय और जनहितैषी शासन के दृष्टिकोण से भी प्रभावित हुए. Chief Minister के सचिव डॉ. विक्रांत पांडे और विशेष कार्याधिकारी धीरज पारेख भी इस औचक निरीक्षण में Chief Minister के साथ शामिल हुए.
–
डीकेपी/
The post सीएम भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में जल आपूर्ति बोर्ड के कार्यकारी अभियंता कार्यालय का किया औचक निरीक्षण appeared first on indias news.
You may also like
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में साउथ इंडियन फिल्मों की धूम
बॉलीवुड की अदाकाराओं का फैशन: देसी लुक से लेकर हॉट स्टाइल तक
क्या 'सन ऑफ सरदार 2' पहले दिन कमाई में अपने पूर्ववर्ती को पछाड़ पाएगी?
LPL 2025 की नईं तारीखों की घोषणा, इस दिन शुरू होगा टूर्नामेंट
रक्षाबंधन 2025: डाक विभाग ने बहनों के लिए पेश की नई सुविधाएं, जानें कैसे भेजें राखी सुरक्षित!