Bhopal , 7 अगस्त . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोट की चोरी होने वाले बयान को भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने गैर जिम्मेदाराना करार दिया है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए राहुल गांधी के वोट सूची को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि राहुल गांधी का यह बयान गैर जिम्मेदाराना है. उनके बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी जाए, उस पर बात करना भी अच्छा नहीं लगता क्योंकि कांग्रेस का इतना बड़ा नेता गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहा है, इस पर तो कांग्रेस को ही चिंताकरनी चाहिए.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल ने आगे कहा कि यह बड़ा सवाल है कि कांग्रेस का इतना बड़ा नेता किस तरह की बात कर रहा है; यह भी चिंता का विषय है. कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति चुनाव आयोग, न्यायालय या ऐसंस्थाएंए जो स्वतंत्रहैं, उन पर आरोप नहीं लगाता.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शपथ पत्र के साथ शिकायत न करने के सवाल पर खंडेलवाल ने कहा कि चुनाव आयोग उन्हें कई बार मौका दे चुका है. वे आरोप तो लगाते हैं मगर चुनाव आयोग का सामना नहीं करते. यह समझ में नहीं आता कि उनका कौन सा फ्रस्ट्रेशन है जो जनादेश का बार-बार अपमान करते हैं.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की Friday को एक मुलाकात हुई. इस मुलाकात में कई मसलों पर चर्चा हुई. खंडेलवाल से इस मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी हर नेता से मुलाकात हो रही है. यह एक सौजन्य मुलाकात थी. पार्टी के हर नेता से मेरी मुलाकात हो रही है. भाजपा द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है. खंडेलवाल का कहना है कि इस कार्यक्रम की तैयारी हो चुकी है. 10 से 14 अगस्त तक यह अभियान चलेगा. पार्टी का प्रयास है कि हर घर पर तिरंगा लगे. इसके लिए रैलियां निकलेंगी.
–
एसएनपी/एएस
The post राहुल का बयान गैर जिम्मेदाराना : हेमंत खंडेलवाल appeared first on indias news.
You may also like
Aaj ka Meen Rashifal 9 August 2025 : आज मीन राशि वाले कर सकते हैं ये गलती, वरना हाथ से निकल जाएगा सुनहरा मौका
NZ vs ZIM 2nd Test: कॉनवे-निकोल्स-रविंद्र के शतक, न्यूज़ीलैंड ने दूसरे दिन 600 रन का स्कोर पार कर बनाई 476 रन की विशाल बढ़त
चुनाव आयोग राहुल गांधी के आरोपों की जांच करे : वारिस पठान
आवामी लीग ने मनाया 'काला दिवस', कहा- यूनुस सरकार ने किया संविधान का उल्लंघन
एसआईआर को लेकर बंगाल सरकार ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र