New Delhi, 29 जुलाई . ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने Tuesday को नोएडा में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम के बाद उन पर हुए हमले की शिकायत दर्ज कराई है.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दो-तीन युवकों ने मंच पर आकर बिना किसी पूछताछ के उन पर हमला कर दिया. बीच-बचाव के बाद हमलावर भाग गए. मौलाना रशीदी ने नोएडा थाने में धारा 126 के तहत शिकायत दर्ज की है और डीसीपी सेंट्रल से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की है.
उन्होंने कहा कि Tuesday को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डिंपल यादव और दूसरे अपने सांसदों के साथ में संसद की जामा मस्जिद में बैठक की. वहां का एक फोटो वायरल हो रहा है. सवाल यह है कि वह फोटो जब वायरल हुआ, तो उस वायरल फोटो में कुछ ऐसी चीजें थी, जो मस्जिद की मर्यादा के खिलाफ थी. हमने इसे इस्लाम और मस्जिद की मर्यादा के खिलाफ माना, लेकिन इसे जिस तरह से बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया, मैं समझता हूं कि उसकी वजह से सारा विवाद उत्पन्न हुआ है.
मौलाना रशीदी ने कहा कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से फोन पर धमकियां मिल रही हैं, जिसमें गालियां और जान से मारने की धमकी शामिल हैं. मुझे अपनी जान का खतरा है. मैं चाहता हूं कि पुलिस मेरी सुरक्षा सुनिश्चित करे और कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे.
उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है और इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं हैं.
यह विवाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव की संसद की जामा मस्जिद में बैठक से जुड़ा है. इस दौरान लिया गया एक फोटो वायरल हुआ, जिसमें कुछ ऐसी चीजें थीं, जिन्हें मौलाना रशीदी ने मस्जिद की मर्यादा के खिलाफ माना. इसी को लेकर विवाद बढ़ गया है.
–
एकेएस/एबीएम
The post मौलाना साजिद रशीदी पर हमला, सुरक्षा की लगाई गुहार appeared first on indias news.
You may also like
ENG vs IND 5th Test: ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं Team India का हिस्सा, Oval Test में Jasprit Bumrah को मिलेगा रेस्ट
व्यापार समझौते पर अंतिम मुहर लगने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने बताया, 'अच्छे दोस्त' भारत पर कितना लगा सकता है टैरिफ?
Apple लाया शॉपिंग का नया तरीका! लाइव वीडियो कॉल के जरिए स्टोर के एक्सपर्ट से कर सकेंगे बात
प्रयागराज: अज्ञात ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत, साथी घायल
एबीवीपी कार्यकर्ताओं से भिड़ने वाले कोतवाल लाइन हाजिर