New Delhi, 10 अक्टूबर . अमेरिका ने Pakistan को बड़ा झटका देते हुए उसे हथियार देने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. India स्थित अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने अमेरिकी वॉर मेमोरियल के हवाले से Friday को इस मामले में एक बयान भी जारी किया.
वॉर मेमोरियल की ओर से जारी बयान के अनुसार Pakistan से जुड़े अमेरिकी विदेशी सैन्य बिक्री (एफएमएस) अनुबंध में हाल ही में एक संशोधन किया गया है, जिसमें मध्यम दूरी पर हवा में मार करने वाली मिसाइलों (एएमआरएएएम) की आपूर्ति शामिल नहीं है. अमेरिका की तरफ से यह स्पष्ट किया गया है कि जो भी संशोधन किए गए हैं, वह केवल रखरखाव और स्पेयर पार्ट्स सपोर्ट तक ही सीमित है.
अपने बयान में, अमेरिका ने इस तरह की खबरों को झूठा बताया और स्पष्ट किया कि अनुबंध संशोधन का कोई भी हिस्सा Pakistan को नई एएमआरएएएम की आपूर्ति के लिए नहीं है. इसमें Pakistan की किसी भी मौजूदा क्षमता को अपग्रेड करना शामिल नहीं है.
बता दें, कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर-शोर से चर्चा हो रही थी कि 30 सितंबर को अमेरिकी युद्ध विभाग द्वारा जारी अनुबंध घोषणा के तहत इस्लामाबाद को नव निर्मित एएमआरएएएम की पूर्ति की जाएगी. कई मीडिया संस्थानों ने दावा किया था कि अमेरिका Pakistan को अनुबंध संशोधन के तहत हथियार देगा.
दरअसल, 30 सितंबर को अमेरिका वॉर मेमोरियल ने मानक अनुबंध घोषणाओं की एक लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में Pakistan सहित कई देशों के लिए रखरखाव और पुर्जों के लिए मौजूदा विदेशी सैन्य बिक्री अनुबंध में संशोधन का जिक्र किया गया. इसके बाद से ही ये अटकलें लगनी शुरू हो गई.
कई सूत्रों के अनुसार, इस अनुबंध में एएमआरएएएम सी8 और डी3 वैरिएंट के उत्पादन के लिए पहले से स्वीकृत रेथियॉन परियोजना (एफए8675‑23‑सी‑0037) में संशोधन शामिल था.
अपने स्पष्टीकरण में, अमेरिका ने जोर देकर कहा कि अनुबंध संशोधन नई हथियार प्रणालियों का हस्तांतरण नहीं है. बल्कि, यह Pakistan के पास पहले से मौजूद हथियारों, स्पेयर पार्ट्स और रखरखाव से संबंधित है.
–
केके/एएस
You may also like
डायबिटीज के मरीजों के लिए मौत की तरह` ये दाल शरीर में जाते ही बन जाती है ज़हरीला विष खाना है तो सोच समझ कर
बर्थडे स्पेशल : अमन वर्मा और रोनित रॉय ने टीवी-सिनेमा में बनाई पहचान, एक के करियर पर 'ग्रहण'
बीएसएफ ने ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को पकड़ा
केंद्रीय संचार राज्य मंत्री ने भारत के व्यापारिक नेताओं से उत्कृष्टता की खोज में निरंतर लगे रहने का किया आह्वान
शार्दुल ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, मिली इस टीम की कप्तानी