कैमूर, 18 अक्टूबर . बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा (अ.जा.) से जन सुराज पार्टी की प्रत्याशी गीता पासी ने Saturday को अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया.
दो बार जिला परिषद सदस्य रह चुकीं गीता पासी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मोहनिया की जनता लंबे समय से उन्हें विधानसभा में देखना चाहती थी. जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने जनता की मांग को देखते हुए उन्हें टिकट दिया.
गीता पासी ने कहा, “भाजपा और कुछ अन्य पार्टियां गरीबों का शोषण करती हैं. मेरे पास टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन प्रशांत किशोर ने मेरी काबिलियत को पहचाना और मुझे मौका दिया. यह अवसर जनता की मांग और उनकी सेवा की भावना का परिणाम है.”
इस दौरान उन्होंने मोहनिया के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव जीतती हूं, तो चांदनी चौक पर जाम की समस्या को खत्म करूंगी. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना और शिक्षा के लिए लड़कियों के लिए महिला कॉलेज की स्थापना मेरी प्राथमिकता होगी.
कैमूर जिले में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान होना है. सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया में जुटी हैं. गीता पासी के नामांकन के बाद मोहनिया विधानसभा में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. गीता पासी का कहना है कि वह जनता की आवाज बनकर विधानसभा में उनके हितों के लिए लड़ेंगी.
इससे पहले, गीता पासी भाजपा में थीं, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने जन सुराज पार्टी का दामन थामा. अब वह मोहनिया की जनता के भरोसे पर खरा उतरने के लिए पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरी हैं.
–
एसएचके/पीएसके
You may also like
अवैध बॉक्साइट उत्खनन पर संयुक्त छापेमारी, 12 टन खनिज जब्त
54 वर्षों बाद आखिर खुल गया बांकेबिहारी का तोशखाना
Kantara: Chapter 1 ने तीसरे शनिवार को कमाई में दिखाया हल्का उछाल
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: बॉक्स ऑफिस पर गिरावट और भविष्य की चुनौतियाँ
धनतेरस पर्व पर वाराणसी के बाजारों में जमकर हुई धनवर्षा, 3000 करोड़ से पार कारोबार