New Delhi, 21 अक्टूबर . India Government ने सैन्य पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. Government की तरफ से जारी पुरस्कार विजेताओं की सूची में तीनों सेनाओं के जवान शामिल हैं. खास बात यह है कि सूची में उन जवानों के भी नाम शामिल हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर समेत अन्य अभियानों में महती भूमिका निभाई है.
केंद्र Government ने हाल ही में एक राजपत्र अधिसूचना जारी की है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर सहित विभिन्न अभियानों में वीरता पुरस्कार प्राप्त रक्षा बलों के प्रशस्ति पत्रों को अधिसूचित किया गया है. राजपत्र में शामिल वीरता पुरस्कार प्रशस्ति पत्र मुख्यतः भारतीय वायु सेना और भारतीय थल सेना के कर्मियों के हैं.
Government की तरफ से जारी की गई सूची में सेना के विशेष बलों, राष्ट्रीय राइफल्स, गोरखा रेजिमेंट, राजपूताना राइफल्स, डोगरा रेजिमेंट, सिख रेजिमेंट, गढ़वाल राइफल्स, मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री और आर्टिलरी जैसे कई प्रतिष्ठित यूनिटों के अधिकारी एवं जवान शामिल हैं. नौसेना और वायुसेना के कई पायलटों, कमांडरों और तकनीकी स्टाफ को भी उनके साहसिक अभियानों और मिशनों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है.
अधिसूचना में बताया गया कि President श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र Police बलों के कर्मियों के लिए 127 वीरता पुरस्कार और 40 विशिष्ट सेवा पुरस्कारों को मंजूरी दी है. इनमें 4 कीर्ति चक्र, 15 वीर चक्र, 16 शौर्य चक्र, 02 बार टू सेना पदक (वीरता), 58 सेना पदक (वीरता), 06 नौसेना पदक (वीरता), 26 वायु सेना पदक (वीरता), 07 सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक, 09 उत्तम युद्ध सेवा पदक, और 24 युद्ध सेवा पदक शामिल हैं.
President ने 290 मेंशन-इन-डिस्पैच को भी मंजूरी दी है: भारतीय सेना के 115, भारतीय नौसेना के 05, भारतीय वायु सेना के 167, और सीमा सड़क विकास बोर्ड के 03 कर्मी.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
पटाखों पर महिला की आपत्ति से भड़के दो भाई, घर तक दौड़ाया, सामने आए ससुर को मारे चाकू, मौत
नीतीश ने इस बार केवल 4 मुस्लिम कैंडिडेट्स को दिया टिकट, 2020 में 11 मुसलमानों को मिला था टिकट
एक सप्ताह में कितनी शराब पीनी चाहिए एक्सपर्ट ने बताई लिमिट,` क्लिक करके जाने पूरी खबर
मेड इन इंडिया ऐप का जलवा, Google Maps में भी नहीं Mappls में मिलने वाले ये फीचर्स
TVS Ronin खरीदने से पहले जान लें फाइनेंस डिटेल, 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट पर इतनी बनेगी किस्त