New Delhi, 21 सितंबर . कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं Lok Sabha सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने Sunday को फिलिस्तीन के प्रति India की विदेश नीति को लेकर केंद्र Government पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन द्वारा फिलिस्तीन को ‘स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र’ के रूप में मान्यता देने के फैसले की सराहना की.
प्रियंका गांधी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “1988 में India उन पहले देशों में शामिल था, जिन्होंने फिलिस्तीन को एक राष्ट्र के रूप में मान्यता दी थी. उस समय और वास्तव में, फिलिस्तीनी लोगों के वीरतापूर्ण संघर्ष के दौरान, हमने अंतरराष्ट्रीय मंच पर सही के लिए खड़े होकर और मानवता व न्याय के मूल्यों को कायम रखकर दुनिया को राह दिखाई.”
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन का हवाला देते हुए कहा कि इन देशों ने 37 साल की देरी से ही सही, फिलिस्तीन को मान्यता दी. उन्होंने लिखा, “ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन ने भी 37 साल की देरी से ही सही, यही रास्ता अपनाया है.”
प्रियंका ने केंद्र Government की मौजूदा नीति को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “पिछले 20 महीनों में फिलिस्तीन के प्रति हमारी नीति शर्मनाक और नैतिक शुद्धता से रहित रही है. यह पहले के साहसी रुख का दुखद ह्रास है.”
कांग्रेस सांसद का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष को लेकर वैश्विक स्तर पर बहस तेज है. India ने हाल के वर्षों में इजरायल के साथ रणनीतिक और रक्षा संबंधों को मजबूत किया है, जिसे विपक्ष बार-बार ‘फिलिस्तीन के प्रति उदासीनता’ के रूप में दिखाता है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन ने Sunday को एक ऐतिहासिक और समन्वित अंतरराष्ट्रीय प्रयास के तहत फिलिस्तीन को ‘स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र’ के रूप में मान्यता दे दी है.
फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया को धन्यवाद देते हुए इसे ‘साहसिक और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप फैसला’ बताया है.
‘स्टेट्स ऑफ फिलिस्तीन’ के आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा गया, “विदेश मंत्रालय और प्रवासी मंत्रालय उन देशों का स्वागत करता है और उनके प्रति आभार व्यक्त करता है, जिन्होंने फिलिस्तीन को स्वतंत्र और संप्रभु मुल्क के रूप में मान्यता दी है. यूनाइटेड किंगडम, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के साहसिक निर्णयों को अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय वैधता प्रस्तावों के अनुरूप मानता है.”
–
एससीएच/डीकेपी
You may also like
What Is K Visa Of China In Hindi: क्या है 'के वीजा'?, अमेरिका के एच1बी वीजा पर फीस लगने के बाद लाया चीन
Aadhar card में लगी फोटो को` करवाना है अपडेट तो अपना ले ये प्रक्रिया
फिफ्टी बनाकर साहिबजादा फरहान ने चलाई गोलियां, टीम इंडिया के जवाबी 'गोलों' से हुए धराशायी!
पति के होते हुए देवर संग` रंगरलिया मना रही थी भाभी, दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर..
'13-0 से आगे हों तो कैसी राइवलरी?' भारत और पाकिस्तान के बीच क्या क्रिकेट में सिर्फ़ नाम की टक्कर बची है?