नई दिल्ली, 3 जुलाई . स्पाइसजेट के क्यू400 विमान में उड़ान के दौरान मंगलवार (1 जुलाई) को एक घटना घटी, जब एक कॉस्मेटिक विंडो फ्रेम ढीला हो गया और उखड़ भी गया. इसके बाद स्पाइसजेट की तरफ से औपचारिक बयान सामने आया है.
बयान में बताया गया है कि यह फ्रेम एक गैर-संरचनात्मक घटक था, जिसका उद्देश्य खिड़की पर छांव प्रदान करना था, और इसका विमान की सुरक्षा या संरचना पर कोई असर नहीं पड़ा. फ्लाइट के दौरान केबिन का प्रेशर सामान्य रहा, और यात्रियों की सुरक्षा कभी भी खतरे में नहीं आई.
बता दें, क्यू400 विमान में कई सुरक्षात्मक विंडो पैनल होते हैं, जिनमें से बाहरी पैनल का कार्य दबाव सहन करना होता है. यह सुनिश्चित करता है कि विमान के किसी भी कॉस्मेटिक या सतही घटक के ढीले होने पर भी यात्रियों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ता. इस घटक का ढीला होना सिर्फ एक मामूली समस्या थी, जो विमान की संरचना और उड़ान की सुरक्षा को प्रभावित नहीं करती.
यह घटना सामने आने के बाद, स्पाइसजेट की तकनीकी टीम ने विमान को सही तरीके से जांचा और विमान के अगले स्टेशन पर उतरते ही इस विंडो फ्रेम की मरम्मत की गई. यह मरम्मत सामान्य रखरखाव प्रक्रिया का हिस्सा थी, और विमान के संचालन में कोई रुकावट नहीं आई.
स्पाइसजेट ने इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. दावा किया कि विमान की सामान्य उड़ान स्थिति और यात्रियों की सुरक्षा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह घटक सिर्फ एक कॉस्मेटिक हिस्सा था, जिसका उद्देश्य सिर्फ खिड़की की सुंदरता बढ़ाना था और विमान की सुरक्षा प्रणाली में कोई भूमिका नहीं थी.
बता दें, इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी थी. सोशल मीडिया यूजर्स इस वायरल वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देने लगे थे.
–
वीकेयू/केआर
You may also like
त्रिनिदाद एंड टोबैगो: प्रधानमंत्री कमला ने स्वागत भाषण में पढ़ी पीएम मोदी की कविता
ACB ने किया पटवारी की घूसखोरी का पर्दाफाश! किसान से मोटी रकम वसूलते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार, पहली किस्त में ही हुआ ट्रैप
भारी बारिश और लापरवाही पर फूटा जूली का गुस्सा बोले- "लोग बहकर जा रहे हैं, कोई रोकने वाला नहीं", सरकार पर साधा निशाना
Bihar elections: मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी पात्र नागरिक इसमें शामिल
हॉलीवुड अभिनेता माइकल मैडसेन का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर