गोवा, 20 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर जवानों के बीच दीपावली का उत्सव मनाया. Prime Minister ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए तीनों सेनाओं के समन्वय की सराहना की.
पीएम मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में आपने Pakistan को घुटने टेकने पर मजबूर किया. मैं आईएनएस विक्रांत की इस पराक्रमस्थली से तीनों सेनाओं के जवानों को सैल्यूट करता हूं. उन्होंने कहा कि जब दुश्मन सामने हो, युद्ध सामने हो, तब जिस देश के पास अपने दम पर युद्ध लड़ने का दम हो, उसका पलड़ा भारी होता है. सेनाओं को सशक्त होने के लिए आत्मनिर्भर होना जरूरी होता है.
पीएम मोदी ने कहा, “जिस दिन देश को स्वदेशी आईएनएस विक्रांत मिला था, उसी दिन नौसेना ने गुलामी के एक बड़े प्रतीक का त्याग कर दिया था. नेवी ने छत्रपति शिवाजी की प्रेरणा से नया ध्वज अपनाया था. हमारा विक्रांत आज आत्मनिर्भर India और मेड इन इंडिया का बहुत बड़ा प्रतीक है. विक्रांत का नाम ही दुश्मनों का चैन छीन लेता है. यह जहाज महासागर को चीरता हुआ India की ताकत और सैन्य क्षमता का प्रतिबिंब है.”
पीएम मोदी ने कहा, “जब विक्रांत को जब देश को सौंपा जा रहा था, तब मैंने कहा था कि विक्रांत विराट और विशिष्ट है. यह केवल एक युद्धपोत नहीं, बल्कि यह 21वीं सदी के India के परिश्रम और प्रभाव का परिणाम है.”
पीएम मोदी ने जवानों के बीच दीपावली मनाने पर गर्व जताया और कहा, “दीपावली के पर्व में हर किसी को अपने परिवार के बीच दीपावली मनाने का मन करता है. मुझे भी परिवारजनों के बीच दीपावली मनाने की आदत हो गई है. इसलिए आपके बीच दीपावली मनाने चला आता हूं. इस बार भी आपके साथ हूं.”
उन्होंने जवानों को देश की ढाल बताते हुए कहा, “आपकी वीरता हर चुनौती को परास्त करती है. इस दीपावली पर 140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं आपको धन्यवाद देता हूं.”
Prime Minister ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि India का रक्षा निर्यात 1500 करोड़ से बढ़कर 21,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. यह जहाज लाखों कारीगरों, इंजीनियरों और वैज्ञानिकों की मेहनत का परिणाम है. आजादी के अमृत काल में विकसित India का सपना साकार हो रहा है.
–
एससीएच/वीसी
You may also like
विराट-रोहित के बाद एक और क्रिकेटर का संन्यास, 36 साल की उम्र में लिया बड़ा फैसला
भुवनेश्वर: बारामुंडा पटाखा बाजार में दीपावली की रौनक
भिखारी बना देते हैं पुरुषों द्वारा किए गए ये काम, घर में नहीं टिकता रुपया-पैसा!
AUS vs IND 2025 2nd ODI: जीत की राह पर लौटने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे ये 3 अहम बदलाव
बिहार में सुशासन की लहर, आत्मनिर्भर भारत का संकल्प : संजय सेठ