बीजिंग, 29 जून . जाम्बिया की राजधानी लुसाका में 26वीं चीनी चिकित्सा सहायता टीम का आगमन हुआ, जिसने देश में अपने एक वर्षीय चिकित्सा सहायता मिशन की शुरुआत की.
जाम्बिया में 26वीं चीनी चिकित्सा सहायता टीम के नेता, चांग यिंगच्येन ने इस अवसर पर कहा कि उनकी टीम विदेशी सहायता चिकित्सा टीमों की भावना को आगे बढ़ाती रहेगी. वे अपने उत्कृष्ट चिकित्सा कौशल, उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं और निःस्वार्थ समर्पण का उपयोग करके स्थानीय चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने में मदद करेंगे, साथ ही चीनी डॉक्टरों के सुरुचिपूर्ण आचरण का भी प्रदर्शन करेंगे.
यह 26वीं चिकित्सा टीम चीन के हनान प्रांत के विभिन्न अस्पतालों से भेजी गई है. इसमें कुल 27 चिकित्सा कर्मचारी शामिल हैं, जिनमें सामान्य सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, एनेस्थीसिया, अल्ट्रासाउंड, पारंपरिक चीनी चिकित्सा (ऑर्थोपेडिक्स, एक्यूपंक्चर और मालिश) जैसी कई विशेषज्ञताएं शामिल हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post जाम्बिया में 26वीं चीनी चिकित्सा सहायता टीम का आगमन first appeared on indias news.
You may also like
PM Kisan 20वीं किस्त का इंतजार खत्म? 18 जुलाई को आ सकता है बड़ा ऐलान!
बिहार में सुभासपा गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव : ओम प्रकाश राजभर
प्रसिद्ध गायक कॉनी फ्रांसिस का निधन, उम्र 87 वर्ष
गुरुग्राम: बरसात के बीच हुई चार लोगों की मौत पर डीसी ने एसडीएम से मांगी रिपोर्ट
मां ने मासूम बेटा-बेटी को कुएं में फेका, मौत