New Delhi, 5 अक्टूबर . कांग्रेस नेता अलका लांबा ने आरोप लगाया कि बिहार में बड़ी संख्या में महिलाओं, खासकर दलित और मुस्लिम महिलाओं को उनके मताधिकार से वंचित किया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सुनियोजित साजिश के तहत एक बड़े तबके को वोट से वंचित किया है, जिसमें चुनाव आयोग ने समर्थन दिया है.
अलका लांबा ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का उद्देश्य लोगों को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करना और ‘वोट चोरी’ की कोशिशों को रोकना था.
अलका लांबा ने बताया कि बिहार के छह जिलों में लगभग 2.27 मिलियन (लगभग 23 लाख) महिलाओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. ये वोट 59 विधानसभा सीटों से काटे गए हैं.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकता है. लांबा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा एसआईआर के खिलाफ रही है और पार्टी देशभर में इसके खिलाफ आवाज उठाती रही है. हम एसआईआर के खिलाफ थे, हैं और रहेंगे.
अलका लांबा ने कहा कि राहुल गांधी की India जोड़ो यात्रा की प्रासंगिकता आज भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि देश में धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिशें जारी हैं. उन्होंने कहा, “अगर बरेली में किसी मुसलमान ने ‘आई लव मोहम्मद’ बोला तो इसमें आपत्तिजनक क्या था? फिर भी शहर को जला दिया गया, बुलडोजर चलाए गए.”
उन्होंने जौनपुर की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एक गर्भवती मुस्लिम महिला को धर्म देखकर इलाज से वंचित किया गया, जबकि बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ कहने पर निर्दोष लोगों पर लाठियां चलाई गईं. लांबा ने आरोप लगाया कि योगी Government धर्म और जाति के आधार पर प्रशासनिक कार्रवाई कर रही है.
India बनाम Pakistan महिला विश्व कप मैच पर प्रतिक्रिया देते हुए अलका लांबा ने कहा, “चाहे पुरुषों का मैच हो या महिलाओं का, मौजूदा हालात में भारत-Pakistan मैच नहीं होना चाहिए था. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिक मारे गए, लेकिन किसी को उनकी परवाह नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह के बेटे, जो क्रिकेट बोर्ड के मुखिया हैं, उनकी इच्छा के कारण मैच आयोजित हुआ, जबकि देश इसके पक्ष में नहीं था.”
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
IND W vs PAK W: दो खिलाड़ियों की टक्कर, हाथ से निकल गया कैच... पाकिस्तान की फील्डिंग नहीं सुधर सकती
रश्मिका मंदाना ने अपने गाने के शूट के पीछे की कहानी साझा की
बवासीर की बीमारी को जड़ से ख़त्म` कर देगी ये 2 रूपये की चीज़!!
अब कानपुर से लखनऊ पहुंचने में लगेंगे सिर्फ 35 मिनट, जानें कब शुरू होगा यह 'जादुई' सफर
विश्व चिकित्सा खाद्य एवं पोषण सम्मेलन में डॉ. सतीश कुमार को मिला "आईएसएमएन इमर्जिंग रिसर्च अवॉर्ड ”