New Delhi, 20 अगस्त . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कानून-व्यवस्था को ज्यादा मजबूत और प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है. दिल्ली सरकार ने Wednesday को एक आधिकारिक आदेश जारी कर 18 आईपीएस और डैनिप्स अधिकारियों के तबादले किए हैं.
इस फेरबदल के तहत कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इस आदेश के तहत वरिष्ठ अधिकारी महेंद्र नाथ तिवारी, जो पहले संयुक्त पुलिस आयुक्त (सिक्योरिटी) के पद पर कार्यरत थे, अब उन्हें संयुक्त पुलिस आयुक्त (New Delhi रेंज) की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं, असलम खान को संयुक्त पुलिस आयुक्त (विजिलेंस) से हटाकर अब संयुक्त पुलिस आयुक्त (सिक्योरिटी) बनाया गया है. इस फेरबदल में विजय सिंह को संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रांसपोर्ट) से हटाकर नॉर्दर्न रेंज में तैनात किया गया है, जबकि डुम्बरे मिलिंद महादेव को ‘ऑन अराइवल’ से संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रांसपोर्ट रेंज) के पद पर नियुक्त किया गया है.
दीपक पुरोहित, जो अब तक New Delhi रेंज में तैनात थे, उन्हें संयुक्त पुलिस आयुक्त (सिक्योरिटी-पीएम) का नया कार्यभार सौंपा गया है.
इसके अलावा, राजीव रंजन सिंह को संयुक्त पुलिस आयुक्त (नॉर्दर्न रेंज) से हटाकर ओएसडी टू सीपी दिल्ली नियुक्त किया गया है.
एडिशनल सीपी स्तर पर भी बदलाव हुआ है. गुगुलोथ अमृथा अब एडिशनल सीपी (विजिलेंस) की भूमिका निभाएंगी, जबकि मोहम्मद अख्तर रिजवी को एडिशनल सीपी (पीसीआर) के पद पर भेजा गया है.
डीसीपी स्तर पर भी कई अहम तबादले किए गए हैं. शरद भास्कर दराडे को डीसीपी ट्रैफिक से डीसीपी वेस्ट डिस्ट्रिक्ट नियुक्त किया गया है, जबकि विचित्र वीर, जो वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में थे, अब डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट बनेंगे.
मोहम्मद इरशाद हैदर को ‘ऑन अराइवल’ से डीसीपी ईओडब्ल्यू बनाया गया है. वहीं, पंकज कुमार को डीसीपी (पीसीआर) से हटाकर डीसीपी (क्राइम) की जिम्मेदारी दी गई है और पवन कुमार अब डीसीपी (पीसीआर) के पद पर रहेंगे.
कृष्ण कुमार को डीसीपी स्पेशल सेल और विक्रम के. पोरवाल को डीसीपी ट्रैफिक नियुक्त किया गया है.
इस पूरी फेरबदल प्रक्रिया को राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था को अधिक सशक्त और प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
मप्रः राज्य सरकार का हुआ धार का ऐतिहासिक इमामबाड़ा, ताजिया कमेटी के कब्जे से कराया मुक्त
Weapons: एक ब्लॉकबस्टर फिल्म जो 100 मिलियन डॉलर के क्लब में प्रवेश करने के लिए तैयार है