जमालपुर, 27 अक्टूबर . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में मुंगेर जिले के जमालपुर में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की सहायक कंपनी मदर डेयरी प्लांट की आधारशिला रखी थी. स्थानीय लोगों ने शहर के इतिहास में इसी एक “स्वर्णिम दिन” बताया है, जिसने क्षेत्र में औद्योगिक पुनर्जागरण की उम्मीदें जगा दी हैं.
जदयू उम्मीदवार नचिकेता मंडल ने से विशेष बातचीत में कहा कि मदर डेयरी प्लांट से स्थानीय गोपालकों और दुग्ध उत्पादकों को सीधा लाभ होगा. अब किसानों को दूध बेचने में परेशानी नहीं होगी. सप्लाई चेन में कई स्तरों पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे और प्लांट में भी बड़ी संख्या में नौकरियां मिलेंगी.
स्थानीय निवासी सोनू मंडल ने खुशी जताते हुए कहा,“पहले कहा जा रहा था कि डेयरी प्रोजेक्ट नहीं आएगा, लेकिन अब आ गया है. शिलान्यास हो चुका है और प्रक्रिया पूरी हो गई है. इससे जमालपुर के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. हम Prime Minister Narendra Modi, Chief Minister नीतीश कुमार और सांसद ललन सिंह के आभारी हैं.”
एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा कि मदर डेयरी प्लांट से न केवल जमालपुर बल्कि आसपास के चार जिलों को भी लाभ होगा. “यह परियोजना शहर के विकास के लिए एक बड़ी पहल है. इससे हजारों परिवारों की आजीविका सुरक्षित होगी. काली पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे नए रोजगार सृजित होंगे.
स्थानीय वार्ड पार्षद स्वदेश कुमार मंडल ने बताया कि कभी जमालपुर “उद्योग नगरी” के नाम से जाना जाता था. रेलवे के विस्तार के साथ यहां के कई कारखाने बंद हो गए थे, लेकिन सांसद ललन सिंह के प्रयासों से जमालपुर रेल कारखाने को फिर से गति मिली है. अब मदर डेयरी के रूप में दूसरा बड़ा उद्योग मिलना इस क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है.
उन्होंने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार और सांसद ललन सिंह की दूरदर्शी नीतियों से जिले में औद्योगिक गतिविधियां पुनर्जीवित हो रही हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जमालपुर में मदर डेयरी प्लांट की स्थापना से औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक विकास की नई दिशा मिलेगी.
–
एएसएच/वीसी
You may also like

जबलपुर : लोगों के चक्काजाम के बाद पुलिस की कार्रवाई,चाकू लिए पांच आरोपित गिरफ्तार

मप्र के सभी नगरीय निकायों में बनेंगे गीता भवन, श्रद्धा से मनाई जायेगी गीता जयंती

सिवनीः कुरई व लखनादौन में अवैध गैस सिलेंडर भंडारण पर प्रशासन की कार्यवाही

सिर्फ ठेकुआ खाकर मत लौट जाइए, वोट दीजिए.. अपील के साथ ही तेजस्वी आज जारी करेंगे चुनावी घोषणा-पत्र

असम: कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सीएम ने की एसएसपी के साथ बैठक




