अमृतसर, 13 अक्टूबर . पंजाब Police ने एक खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत-Pakistan सीमा के पास से हथियारों की एक खेप बरामद की है. स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर ने बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के साथ संयुक्त अभियान चलाकर तारणतारण जिले के खेमकरण क्षेत्र से यह बरामदगी की है.
पंजाब Police के डीजीपी गौरव यादव ने Monday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “एक खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान में, राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी), अमृतसर ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ एक संयुक्त अभियान में, तरनतारन के खेमकरण क्षेत्र में पड़ने वाली भारत-पाक सीमा के पास से 3 हथियारों (2 एके-47 राइफलें, एके-47 की 2 मैगज़ीन, एक पीएक्स5 स्टॉर्म पिस्तौल, मैगज़ीन सहित और 10 जिंदा कारतूस) की एक खेप बरामद की.”
डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये हथियार Pakistan से लाए गए थे. एसएसओसी अमृतसर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. तस्करों की पहचान करने, आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने और पूरे तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच जारी है.
डीजीपी ने पोस्ट में आगे कहा कि पंजाब Police संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य भर में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है.
इससे पहले, 11 अक्टूबर को काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने Pakistan से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था. इस कार्रवाई में अमृतसर से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया था.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेश उर्फ अशु मसीह, अंग्रेज सिंह और अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है. तीनों आरोपी तरनतारन जिले के निवासी थे. इनके कब्जे से कुल आठ पिस्तौल बरामद की गई थी, जिनमें तीन 9एमएम पिस्तौल और पांच .30 बोर पिस्तौल शामिल थीं. साथ ही, संबंधित मैगजीन भी जब्त की गई थी. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी Pakistan स्थित एक हथियार तस्कर के लगातार संपर्क में थे. वे तरनतारन के बॉर्डर इलाके, विशेष रूप से गांव मारी कम्बो के, में हथियारों की खेप मंगवाते और आगे सप्लाई करते थे.
–
पीएसके
You may also like
Sara Tendulkar Birthday: सारा तेंदुलकर के बर्थडे पर सानिया चंदोक ने दी स्पेशल बधाई, भाई और पिता ने भी डाला पोस्ट
राजस्थान अध्ययन दल ने डेनमार्क में भारतीय राजदूत मनीष प्रभात से की मुलाकात
उपभोक्ता मामले विभाग ने 72 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर 186500 का लगाया जुर्माना
आईएचजीएफ दिल्ली मेला-ऑटम 2025 का आगाज, दुनिया का सबसे खूबसूरत मेला शुरू
IPL में अब RCB के लिए नहीं खेलेंगे विराट कोहली? कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने से किया इनकार, इस टीम में आ सकते हैं नजर