Mumbai , 16 अक्टूबर . Mumbai Police ने एक बड़ी कार्रवाई में बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर ‘गुरु मां’ के नाम से मशहूर ज्योति को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 30 सालों से फर्जी दस्तावेजों के सहारे India में रह रही थी.
यह मामला तब सामने आया जब पिछले कुछ महीनों से अवैध रूप से India में रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मार्च 2025 में शिवाजी नगर Police ने रफीक नगर से कुछ बांग्लादेशी ट्रांसजेंडरों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान ज्योति को भी हिरासत में लिया गया था, लेकिन उस समय उसके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित सभी भारतीय दस्तावेज मौजूद थे, इसलिए उसे छोड़ दिया गया था.
इसके बाद Police ने ज्योति की ओर से तैयार किए गए भारतीय जन्म प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों की जांच कराई, जिसमें वे सभी दस्तावेज फर्जी निकले. इसके बाद Police ने बाबू अयान खान उर्फ ज्योति उर्फ गुरु मां को गिरफ्तार कर लिया.
Police से मिली जानकारी के अनुसार, ज्योति का असली नाम बाबू अयान खान है. वह 300 से अधिक फॉलोअर्स की ‘गुरु मां’ थी और Mumbai के रफीक नगर, गोवंडी व अन्य इलाकों में उसके 20 से ज्यादा घर बताए जा रहे हैं.
Police के मुताबिक, ज्योति के खिलाफ Mumbai के शिवाजी नगर, नारपोली, देवनार, ट्रॉम्बे और कुर्ला Police स्टेशनों में भी कुछ अन्य मामले दर्ज हैं. फिलहाल, Police ने उसे पासपोर्ट अधिनियम की धाराओं के साथ भारतीय न्याय संहिता की अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है.
Mumbai Police ने कहा कि यह गिरफ्तारी उन लोगों के लिए एक बड़ी चेतावनी है जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर India में अवैध रूप से निवास कर रहे हैं. इसके साथ के कितने लोग अभी रह रहे हैं? Police इसके बारे में पता लगा रही है. Police यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इसने जो भी फर्जी दस्तावेज बनवाए थे, वे कहां से बनवाए थे और अभी तक किस-किस के बने हैं.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
UPPSC PCS Answer Key 2025: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स की आंसर-की कैसे डाउनलोड करें? देख लें सही तरीका
SM Trends: 16 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
अभिषेक शर्मा बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ, महिला कैटेगरी में भी भारतीय खिलाड़ी बनी विजेता
हिमाचल प्रदेश : भाजपा का राज्य सरकार पर तीखा हमला, आपदा राहत में भेदभाव का आरोप
राजस्थान: शराब व्यापारी पर जानलेवा हमला, दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार — 25-25 हजार के इनामी बदमाश थे दोनों