नोएडा, 25 अक्टूबर . नोएडा के थाना फेस-1 Police और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी के कब्जे से 60 पेटी (कुल 2880 पव्वे) अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है.
इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल एक छोटा कंटेनर वाहन भी जब्त किया गया है. यह कार्रवाई 24 अक्टूबर 2025 को की गई, जब Police को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के माध्यम से पता चला कि एक व्यक्ति दिल्ली से शराब लाकर नोएडा क्षेत्र में तस्करी के लिए पहुंचने वाला है.
सूचना पर थाना फेस-1 Police और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से सेक्टर-14ए पुल के नीचे चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान संदिग्ध कंटेनर को रोका गया. जांच करने पर उसमें से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई.
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजकुमार पुत्र नत्थी लाल, निवासी खजूरी खास, थाना खजूरी खास, दिल्ली (उम्र 42 वर्ष) के रूप में हुई है. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह दिल्ली से सस्ते दामों पर शराब खरीदकर अन्य राज्यों में ऊंचे दामों पर बेचता है. तस्करी के लिए वह अपने कंटेनर का इस्तेमाल करता है ताकि Police और आबकारी विभाग की निगाहों से बच सके.
अभियुक्त के खिलाफ थाना फेस-1 नोएडा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. Police ने बताया कि बरामद शराब दिल्ली प्रदेश में बिक्री के लिए अनुमन्य थी, लेकिन अभियुक्त इसे अवैध रूप से नोएडा क्षेत्र में लाकर बेचने की कोशिश कर रहा था.
Police अधिकारियों का कहना है कि शराब की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिलेभर में नियमित चेकिंग और गश्त अभियान चलाया जा रहा है. आने वाले त्योहारों को देखते हुए नोएडा Police और आबकारी विभाग ने टीमों को सतर्क किया है ताकि किसी भी प्रकार की अवैध शराब की आपूर्ति को रोका जा सके.
–
पीकेटी/एसके
You may also like

26 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : मित्र के सहयोग से कारोबार में नई डील होगी फाइनल

स्त्री और पैसे में से किसी को चुनना हो तो किसे` चुनेंगे आप जानें क्या कहते हैं चाणक्य

गेहूं के आटे में एक चम्मच मिलाकर खा लें ये पाउडर,` न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कब्ज का तोड़, टॉयलेट में बैठते ही साफ होने लगेगा पेट

5 स्टार होटल से अच्छी लोकेशन, किराया सिर्फ 500... हिमाचल में आप कैसे बुक करवा सकते हैं सरकारी गेस्ट हाउस, जानें

उत्तर प्रदेश में प्रेम प्रसंग के चलते देवर-भाभी ने उठाया खौफनाक कदम




