नागपुर, 21 अगस्त . महाराष्ट्र चुनाव से संबंधित विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सीएसडीएस के संजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने राज्य सरकार और चुनाव आयोग पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
नाना पटोले ने से बातचीत के दौरान कहा कि State government छह महीने देर से जागी है. चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आयोग वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की जानकारी और पांच बजे के बाद का वोटिंग फुटेज नहीं दे रहा है. वास्तव में First Information Report चुनाव आयोग के ऊपर होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग राजनीतिक दल की तरह से काम कर रहा है. आयोग को सवाल का जवाब देना ही होगा. चुनाव आयोग तुरंत दखल दे और वास्तविकता लोगों के सामने बताए. सीएसडीएस ही नहीं, आने वाले समय में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ेगा.
उन्होंने आगे कहा कि सीएसडीएस पर दबाव बनाकर केस दर्ज किया गया है. उसके प्रमुख को डराया गया है, जिसकी वजह से उन्होंने माफी मांगी है. राहुल गांधी सच बोलने वाले व्यक्ति हैं. देवेंद्र फडणवीस को राहुल गांधी से माफी मांगनी पड़ेगी क्योंकि आप चुनाव आयोग की गलत वकालत कर रहे हो.
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी जाने का समय आ गया है, इसलिए डराने के लिए इस तरह का बिल लाया गया है. मनमोहन सिंह के समय में कानून पारित किया गया था, उसमें जो लोग गुनहगार प्रवृत्ति के हैं, जिन पर कोर्ट ने सजा सुनाई थी, ऐसे लोगों को चुनाव में खड़े होने का कोई अधिकार नहीं रहेगा, इस तरह का कानून हमने पारित किया था. अब लोकतांत्रिक व्यवस्था खत्म करने के लिए कानून लाया गया है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में देश को आगे बढ़ाने का विजन है, उनमें क्षमता है. देश की जनता चाहती है कि राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री बनें.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं लाश उठवा लो.ˈˈ हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला पुलिस भी रह गई सन्न
Haryana Rain Alert : हरियाणा में मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
चुटकी भर नमक है चमत्कारी बना देगा आपको करोड़पति जानिए कैसे?ˈˈ
चीन : जुलाई में 10.2 खरब किलोवाट घंटे बिजली की खपत
आंध्र प्रीमियर लीग 2025 : हनुमा विहारी ने खेली कप्तानी पारी, फाइनल में अमरावती रॉयल्स