Mumbai , 17 अक्टूबर . Rajasthan की मशहूर डांसर और सिंगर गोरी नागोरी का नया गाना ‘कमरबंद’ Friday को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है.
इस गाने को मसाकबीन धाकड़ यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है और यह सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. गोरी नागोरी के जोशीले डांस और अनोखे अंदाज ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है.
‘कमरबंद’ में गोरी नागोरी ने गायक विश्वजीत चौधरी के साथ अपनी आवाज दी है. गाने का निर्देशन विज्हैल और अमन गुप्ता ने किया है, जो अपनी शानदार प्रस्तुति के लिए जाने जाते हैं. गाने के वीडियो में गोरी नागोरी Actor विवेक राघव के साथ थिरकती नजर आ रही हैं, जबकि विश्वजीत चौधरी भी वीडियो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते दिख रहे हैं. गोरी के एनर्जेटिक डांस मूव्स और आकर्षक अंदाज गाने को और भी खास बनाते हैं.
हालांकि गोरी नागोरी ने Friday को इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर गाने का पोस्टर शेयर कर रिलीज की घोषणा पहले ही कर दी थी. इसी के साथ प्रशंसकों को ये गाना बहुत पसंद आ रहा है.
Rajasthan के मेड़ता शहर की रहने वाली गोरी नागोरी का असली नाम तस्लीमा बानो है. उनके शानदार डांस और स्टेज परफॉर्मेंस ने उन्हें Rajasthan , Haryana, उत्तर प्रदेश, Madhya Pradesh, पंजाब और दिल्ली जैसे राज्यों में खूब लोकप्रियता दिलाई है. गोरी को असली पहचान उनके सुपरहिट गानों ‘गोरी नाचे’ और ‘नागोरी नाचे’ से मिली, जिसके बाद फैंस ने उन्हें प्यार से ‘गोरी नागोरी’ नाम दे दिया. उनके गाने और परफॉर्मेंस Rajasthan ी और हरियाणवी संस्कृति को जीवंत रूप में पेश करते हैं.
साल 2022 में गोरी नागोरी ने कलर्स टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में हिस्सा लिया था. शो में उनके बेबाक अंदाज और आत्मविश्वास ने दर्शकों का ध्यान खींचा. गोरी के डांस मूव्स और स्टेज पर उनकी अनूठी प्रस्तुति ने उन्हें देशभर में मशहूर कर दिया. ‘कमरबंद’ के साथ गोरी एक बार फिर अपने फैंस के लिए नया धमाल लेकर आई हैं.
–
एनएस/एएस
You may also like
बेटे के कपड़ों से आ रही थी वीमेन परफ्यूम की खुशबु! शक होने पर माँ ने की जासूसी और सच्चाई पता चली तो फिर...
जीत के चौके से साउथ अफ्रीका ने World Cup पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली, जानिए कौन सी टीम कहां पहुंची
आज नीमच में मुख्यमंत्री पीएम आवासों का करेंगे वर्चुअली लोकार्पण
Diwali 2025: धनतेरस आज, ये हैं खरीदारी और पूजा के शुभ मुहूर्त
UP: राहुल गांधी ने कहा पूरे देश में अनुसूचित जाति पर हो रहे अत्याचार, मैं लडूंगा लड़ाई