New Delhi, 23 सितंबर . अनिल कपूर की लाडली और Bollywood की फैशन डीवा सोनम कपूर ने अपने करियर में कम ही हिट फिल्म दी हैं, लेकिन फैशन के मामले में एक्ट्रेस हमेशा Bollywood में सबसे पहले नंबर पर रही हैं. एक्ट्रेस हर बार ऐसा अतरंगी और स्टाइलिश गेटअप लेकर आती हैं कि फैशन इंडस्ट्री के लोग भी हैरान हो जाते हैं. अब एक्ट्रेस ने social media पर अपने नए इंडो-वेस्टर्न लुक से सबका दिल जीत लिया है.
सोनम कपूर ने अपना नया लुक अपडेट किया है और social media पर इसकी बहुत सारी झलकियां शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस ने एक नहीं, बल्कि तीन अटायर के कॉम्बीनेशन के साथ लुक क्रिएट किया है. एक्ट्रेस ने फुल एंब्रॉयडरी वाला ओवरकोट पहना है और उसके साथ व्हाइट शर्ट और साड़ी स्टाइल दुपट्टा कैरी किया है. एक्ट्रेस का अटैच दुपट्टा काफी यूनिक है क्योंकि उस पर ट्रेडिशनल ब्रोज लगा है.
अपने लुक को पूरा करते हुए एक्ट्रेस ने शायनी ब्लैक पलाजो भी पहना है और हाथ में बंजारा पैटर्न के साथ एक क्लच भी लिया है. कुल मिलाकर सोनम का लुक वेस्टर्न लुक के साथ भारतीय संस्कृति को दिखाता है. ये खास लुक सोनम कपूर ने लंदन फैशन वीक 2025 के लिए लिया है.
पोज के मामले में भी सोनम कपूर ने फैंस का दिल जीत लिया है. एक्ट्रेस ने एलिगेंस तरीके से स्टाइलिश पोज दिए हैं. सोनम ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, “मेरी पसंदीदा अनामिका खन्ना, आप हमेशा अतुलनीय और अद्भुत रहेंगी. लंदन में क्या शानदार शो था! आपसे प्यार करता हूं! दुनिया द्वारा आपको खोजे जाने का बेसब्री से इंतज़ार है.”
बता दें कि ये खास लुक भारतीय फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के वॉर्डरोब से आया है, जिसे सोनम कपूर ने लंदन फैशन वीक में रिप्रजेंट किया. बीते दिन भी एक्ट्रेस व्हाइट लॉन्ग ड्रेस में लंदन फैशन वीक 2025 में पहुंची थी. एक्ट्रेस की इस ड्रेस ने Rajasthan के पक्षी गोडावण की बढ़ती संख्या को दर्शाया था.
–
पीएस/डीएससी
You may also like
#Draft: Add Your Title
भावांतर योजना: सोयाबीन फसल के पंजीयन के लिए प्राथमिक सहकारी समिति स्तर पर 147 केंद्र स्थापित
महिला पर सांप का हमला: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Tax Inspector Vacancy 2025: ग्रेजुएट के लिए निकली स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर की 300+ वैकेंसी, 17 अक्टूबर तक भरें फॉर्म
मणिपुर में नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज, बीजेपी विधायक दिल्ली पहुंचे