New Delhi, 20 जुलाई . दिल्ली की पूर्व Chief Minister शीला दीक्षित की छठी पुण्यतिथि पर Chief Minister रेखा गुप्ता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने याद किया. दोनों ने एक्स पोस्ट के जरिए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी.
सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली की पूर्व Chief Minister शीला दीक्षित की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि.”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शीला दीक्षित को याद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व ने दिल्ली को पूरी तरह बदल दिया. उनकी प्रगतिशील नीतियों और नागरिकों के कल्याण के प्रति समर्पण ने समावेशी विकास की एक अमिट छाप छोड़ी.
खड़गे ने एक्स पोस्ट में लिखा, “शीला दीक्षित की पुण्यतिथि पर हम उन्हें हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके विजन और कार्यों ने दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.”
वहीं कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “दिल्ली की पूर्व Chief Minister शीला दीक्षित की पुण्यतिथि पर सादर नमन. विकास के प्रति शीला दीक्षित की प्रतिबद्धता और जनसेवा के लिए उनका समर्पण हम सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा.”
कपूरथला में जन्मीं दिल्ली की दूसरी महिला Chief Minister शीला दीक्षित की 20 जुलाई 2025 (Sunday) को छठी पुण्यतिथि है. शीला दीक्षित ने 15 साल तक (1998 से 2013) Chief Minister के रूप में सेवा की. जीत की हैट्रिक लगाई.
शीला ने 1984 में उत्तर प्रदेश के कन्नौज से Lok Sabha सांसद के रूप में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी और 1984-1989 तक संयुक्त राष्ट्र महिला आयोग में भारत का प्रतिनिधित्व किया. वे राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में संसदीय कार्य और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री रहीं.
शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को कपूरथला (जो उस समय ब्रिटिश भारत का हिस्सा था) में हुआ था. अब यह पंजाब का हिस्सा है. उन्होंने शुरुआती शिक्षा दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से की थी और ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से किया था.
शीला दीक्षित की शादी विनोद दीक्षित से हुई थी, जो आईएएस अधिकारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमाशंकर दीक्षित के बेटे थे. दोनों का एक बेटा और एक बेटी है. उनके बेटे संदीप दीक्षित दिल्ली के पूर्व सांसद हैं.
–
वीकेयू/केआर
The post दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की छठी पुण्यतिथि, सीएम रेखा और खड़गे ने किया नमन appeared first on indias news.
You may also like
20 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
हरियाणा : नशेड़ी बेटे ने की मां की हत्या, 20 रुपए बनी वजह, आरोपी गिरफ्तार
मेरे गाने मुझे बेहतर इंसान बनाते हैं : सोनू निगम
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री के वायरल वीडियो पर विपक्ष हमलावर, कहा, 'जो हरकत की है, उसके लिए इस्तीफ़ा दें'
चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन का खुलासा