चेन्नई, 11 अक्टूबर . दक्षिण India के लोकप्रिय Actor निविन पॉली की अगली थ्रिलर फिल्म ‘बेबी गर्ल’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता बनी हुई है. फिल्म के निर्देशक अरुण वर्मा ने निविन पॉली के जन्मदिन के मौके पर उनके किरदार से पर्दा उठाया.
अरुण वर्मा ने अपने social media पर एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘हर खामोशी में एक तूफान छुपा होता है… पेश है निविन पॉली, अटेंडेंट सनल मैथ्यू के किरदार में.’ इस पोस्टर में निविन एक नवजात बच्चे को अपनी गोद में उठाए दिखाई दे रहे हैं, जो फिल्म की कहानी को लेकर रहस्य और उत्सुकता बढ़ाता है.
इस मोशन पोस्टर में सिर्फ निविन की झलक ही नहीं, बल्कि फिल्म के रहस्यमयी माहौल का भी थोड़ा अंदाजा मिलता है. यह फिल्म एक थ्रिलर है, जिसमें कई गंभीर और भावनात्मक मोड़ आने की संभावना जताई जा रही है. निविन पॉली के साथ इस फिल्म में लिजोमोल जोस, अभिमन्यु तिलकन और संगीत प्रताप जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. लिजोमोल को खासतौर पर ‘जय भीम’ जैसी फिल्म में दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है, जबकि संगीत को हाल ही में हिट फिल्म ‘प्रेमालु’ में सराहा गया था.
कुछ दिन पहले फिल्म के निर्माताओं ने एक और मोशन पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया, लेकिन फैंस की उत्सुकता जरूर जगा दी थी. उस पोस्टर की शुरुआत एक Police अफसर की आवाज से होती है, जो वॉकी-टॉकी पर किसी घटना की जानकारी दे रहा होता है. फिर एक-एक करके चार मुख्य किरदारों को दिखाया जाता है.
अभिमन्यु तिलकन फिल्म में एक Police अफसर की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि बाकी तीनों पात्रों को देखकर लगता है कि वे किसी गंभीर घटना से जुड़े हैं. पोस्टर में इन चारों मुख्य किरदारों को एक ही दिशा में देखता हुआ दिखाया गया है, जबकि उनके सामने खड़ी भीड़ का चेहरा नहीं दिखता और वे दूसरी दिशा में देख रहे होते हैं. यह सीन फिल्म के कथानक में छिपे गहरे रहस्य का संकेत देता है.
फिल्म को लिस्टिन स्टीफन ने प्रोड्यूस किया है, जो दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्माता हैं. इस फिल्म की कहानी बॉबी और संजय की मशहूर लेखक जोड़ी ने लिखी है, जो ‘ट्रैफिक’ और ‘अयालुम नयनम थम्मिल’ जैसी संवेदनशील और दमदार कहानियों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘बेबी गर्ल’ भी दर्शकों की भावनाओं को झकझोरने वाली फिल्म साबित होगी.
–
पीके/एएस
You may also like
OPT हटाया तो अमेरिका पछताया, स्टूडेंट्स कह देंगे बाय-बाय! सर्वे में सामने आई ये बात
शेयर बाज़ार में आ सकता है सोमवार को भूचाल, गैपडाउन ओपनिंग होने पर स्मार्ट मनी हार नहीं मानेगा, उन्हीं की यह स्ट्रैटेजी अपनाएं
सांप के ज़हर का सबसे बड़ा दुश्मन है` ये पौधा 10 मिनट में कर देता है ज़हर का खात्मा
जंतर-मंतर पर वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन, ओवैसी बोले-यह संपत्तियों की हिफाजत नहीं कर पाएगा
दिवाली वीक आ गया! धनतेरस से भाई दूज तक... जानें किस दिन क्या है खास, छुट्टियों की पूरी लिस्ट