थिम्पू, 11 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi Tuesday को दो दिवसीय भूटान यात्रा पर हैं. इस दौरान वे भूटान की राजधानी थिम्पू के चांगलिमथांग स्टेडियम में उस ऐतिहासिक समारोह में शामिल हुए, जिसमें भूटान के चौथे नरेश महामहिम जिग्मे सिंग्ये वांगचुक का 70वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है.
कार्यक्रम की शुरुआत में भूटान के मौजूदा नरेश ने Monday को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार बम विस्फोट में मारे गए लोगों की स्मृति में मौन रखकर सामूहिक प्रार्थना की. पीएम मोदी भी इस प्रार्थना में शामिल हुए. इस अवसर पर भूटान के वर्तमान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, शाही परिवार के सदस्य, Prime Minister शेरिंग तोबगे और हजारों भूटानी नागरिक मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “मैं India की 140 करोड़ जनता की ओर से महामहिम चौथे नरेश और भूटान के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. महामहिम चौथे नरेश ने भूटान को एक आधुनिक राष्ट्र बनाया, संवैधानिक लोकतांत्रिक राजतंत्र की नींव रखी और दुनिया को ‘ग्रॉस नेशनल हैप्पीनेस’ यानी सकल राष्ट्रीय प्रसन्नता का अनोखा मंत्र दिया.”
Prime Minister ने चौथे नरेश के उस योगदान को याद किया जिसने भारत-भूटान मैत्री को इतनी ऊंचाई तक पहुंचाया. उन्होंने कहा, “यह अनोखा रिश्ता महामहिम चौथे नरेश की व्यक्तिगत रुचि और बुद्धिमानी से लगातार मजबूत हुआ है. उनकी सलाह और मार्गदर्शन से यह संबंध आने वाले समय में भी और गहरा होता रहेगा.”
पीएम मोदी ने भूटान के वर्तमान नरेश की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “महामहिम पांचवें नरेश ने अपने पिता की शानदार विरासत को न सिर्फ आगे बढ़ाया है, बल्कि उसे नई ऊर्जा दी है. उनके नेतृत्व में भूटान ने जो प्रगति की है, वह पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा है. India और भूटान की दोस्ती आज पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और जीवंत है.”
Prime Minister ने यह भी कहा कि भारत-भूटान संबंध किसी एक Government या व्यक्ति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह दोनों देशों की जनता के दिलों में बसी मैत्री है.
–
एससीएच/एएस
You may also like

आज का राशिफल: जानें 12 नवंबर 2025 को आपकी राशि का हाल

300 रन का टारगेट देकर भी जैसे-तैसे जीता पाकिस्तान, श्रीलंका ने हालत खराब कर दी थी

आज की प्रमुख खबरें: दिल्ली हाईकोर्ट से लेकर बिहार चुनाव तक

फीफा वर्ल्ड कप 2026 होगा मेरा आखिरी वर्ल्ड कप: क्रिस्टियानो रोनाल्डो

2025 और 2026 में आने वाली हैं ये डरावनी कॉमेडी फिल्में, जानें पूरी लिस्ट!




