लखनऊ, 28 जुलाई . समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आंतकी घटनाओं को लेकर सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बार-बार आतंकवादी घटनाएं क्यों हो रही हैं? पहलगाम में आतंकी घटना हुई, उसके पहले पुलवामा में जवानों पर हमला हुआ. पहलगाम में हमला करने वाले आतंकवादी कहां गायब हो गए?
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने Monday को अपने एक बयान में कहा कि हम ऑपरेशन सिन्दूर में सेना की बहादुरी, साहस और पराक्रम के लिए बधाई देते हैं. फौज को अगर और मौका मिलता तो, हो सकता वे पीओके ले लेते.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की विदेश नीति असफल रही है. भारत का दुनिया के बहुत देशों में सम्मान है, लेकिन जब जरूरत पड़ी तो भारत के साथ कोई खड़ा नहीं हुआ. यह चिंता का विषय है कि कई देश हमारे साथ व्यापार कर रहे हैं, लेकिन जरूरत के समय खड़े क्यों नहीं हुए?
अखिलेश ने कहा कि चीन के साथ व्यापार हो रहा है, चीन ने क्या किया, सभी ने देखा. केंद्र सरकार को फैसला लेना चाहिए कि अगले दस साल चीन का कोई समान भारत नहीं आने देंगे. चीन से अमीरों का सब कुछ आ रहा है. किसानों को खाद की जरूरत है, लेकिन खाद के लिए जरूरी चीजें नहीं आ रही है.
सपा प्रमुख ने कहा कि यूपी में भाजपा की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. भाजपा सरकार ने बिजली, स्वास्थ्य और, शिक्षा को बर्बाद कर दिया.
–
विकेटी/एएस
The post केंद्र की विदेश नीति फेल, जरूरत के समय कोई देश खड़ा नहीं हुआ : अखिलेश यादव appeared first on indias news.
You may also like
महिला क्रिकेट: प्रेंडरगास्ट का जलवा बरकरार, आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी किया क्लीन स्वीप
पिता की मौत काˈ ऐसा बदला! आरोपी 14 साल जेल रहा, छूटा तो दिल्ली गया; जब आया तो बेटे ने फरसे से काटा
इस आयुर्वेदिक चाय कीˈ चुस्की से कायम रखे जवानी और दूर करें 100 बीमारियाँ, पोस्ट को शेयर करना ना भूले
लिमिट से ज्यादा Savingˈ Account में जमा किए पैसे तो आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस, पढ़ लें ये जरूरी नियम
Ank Jyotish :शुभ रवि योग बना रहा है इन 4 मूलांकों के लिए धनवर्षा के योग, जानें कैसा रहेगा आज का दिन ?