लखनऊ, 24 अगस्त . उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से निष्कासित पूजा पाल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी की नेता जूही सिंह ने पूजा यादव पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
पूजा पाल द्वारा सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर दिए गए बयान को लेकर जूही सिंह ने से बातचीत में कहा कि उनको शर्म आनी चाहिए. एक विधायक तथ्यहीन और आधार विहीन आरोप समाजवादी पार्टी पर लगा रही हैं, जिन्होंने उनकी सुरक्षा की. सपा प्रमुख उनके साथ तब खड़े हुए जब कोई साथ देने वाला नहीं था. पूजा पाल के आरोप निराधार हैं, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी.
जूही सिंह ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. दलित और पीड़ित महिलाओं पर कभी भी अत्याचार हो सकता है.
वहीं, ग्रेटर नोएडा के कासना में दहेज के लिए एक महिला को जिंदा जला देने की घटना को जूही सिंह ने शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि हमारे पास सख्त कानून हैं, लेकिन सरकार उन्हें लागू नहीं करती. एक महिला को जलाकर उसकी हत्या कर दी गई. महिलाओं को हमें शिक्षित और सुरक्षित बनाने की जरूरत है. निरंतर उसकी प्रताड़ना होती रही. इस सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है, महिलाओं के प्रति निरंतर संगीन अपराध बढ़ रहे हैं. यह सरकार संवेदनहीन हो चुकी है.
बता दें कि ग्रेटर नोएडा का मामला तब सामने आया था, जब पुलिस को फोर्टिस अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवती गंभीर रूप से झुलसी हुई हालत में लाई गई है, जिसे बाद में सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस तुरंत सक्रिय हुई, लेकिन तब तक निक्की की मौत हो चुकी थी.
मामले में पहले जहां आरोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार किया गया था, अब कासना पुलिस ने उसकी मां और निक्की की सास दयावती को भी गिरफ्तार कर लिया है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज है कुट्टूˈ का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं
मां 90s की सुपरहिट हीरोइन फिर भी बी ग्रेड गानों में डांसˈ करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी
क्या चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कटेगा ट्रैफिक चालान आप भी जानˈ लें इसकी सच्चाई
यूक्रेन पर ड्रोन हमले का आरोप, मॉस्को में शॉपिंग सेंटर में धमाका
ये हैं भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं जहां रास्ता मौतˈ का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा