बीजापुर, 27 जुलाई . छत्तीसगढ़ के बीजापुर में विशेष पुलिस बल (डीआरजी) को बड़ी कामयाबी मिली है. डीआरजी ने मुठभेड़ के दौरान चार नक्सलियों को मार गिराया. इन नक्सलियों में दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के एसीएम स्तर के तीन शीर्ष नक्सली और एक पार्टी सदस्य शामिल है. बीजापुर की डीआरजी टीम द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मुठभेड़ हुई.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों की पहचान हुंगा, लक्खे, भीमे और निहाल उर्फ राहुल के रूप में हुई है. नक्सली भीमे, हुंगा और लक्खे पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था. निहाल ऊर्फ राहुल पर 2 लाख रुपए का इनाम रखा गया था.
यह मुठभेड़ 26 जुलाई की शाम को हुई, जब पुलिस को इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना मिली थी.
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव के मुताबिक, जिले के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में माओवादी कैडर की गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीआरजी बीजापुर की टीम ने तलाशी अभियान चलाया था. इसी दौरान नक्सलियों की तरफ से डीआरजी टीम पर गोलीबारी की गई. इसके बाद काफी समय तक पुलिस बल और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही.
इस मुठभेड़ में दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के चार नक्सली मारे गए. घटनास्थल से एसएलआर, इंसास, .303 राइफल, बीजीएल लॉन्चर, सिंगल शॉट राइफल, भारी मात्रा में गोला-बारूद, ग्रेनेड और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है.
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत साल 2024 से अब तक कुल 425 हार्डकोर नक्सली मारे जा चुके हैं. बस्तर संभाग में प्रतिबंधित एवं गैरकानूनी माओवादी संगठन के विरुद्ध सुरक्षाबलों द्वारा सघन और निरंतर अभियान संचालित किए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि मानसून के कठिन हालात, दुर्गम जंगलों और जोखिम भरे रास्तों के बावजूद सुरक्षाबलों का हौसला बुलंद है और वे लगातार नक्सली संगठन के खिलाफ निर्णायक बढ़त बना रहे हैं.
–
डीसीएच/एबीएम
The post बीजापुर में बड़ी मुठभेड़ : 17 लाख के इनामी चार नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद appeared first on indias news.
You may also like
Investment Tips- आज का छोटा सा निवेश बना सकता हैं आपको लखपति, जानिए इस स्कीम के बारे में
Rules Change for 1 August- 1 अगस्त से बदल जाएंगे ये नियम, क्या आप पर पड़ेगा असर
पुष्य नक्षत्र में बुध का शुभ प्रवेश! 29 जुलाई से इन राशियों को मिलेगा धन, बुद्धि और सौभाग्य का साथ
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा : संसद में आज राजनाथ सिंह vs राहुल गांधी... क्या पीएम मोदी भी होंगे शामिल?
ऋषभ पंत ओवल टेस्ट से बाहर, जगदीशन को मिला मौका