Patna, 15 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर Political पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी करने का सिलसिला जारी है. इस बीच, ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने भी Wednesday को 47 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की.
पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर को ओबरा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. सुभासपा द्वारा जारी सूची के मुताबिक, गोह से गुड्डू राजवंशी को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि नवीनगर से धर्मेंद्र रजवार, कुर्था से रीना देवी पासवान और कसवां से कुंदन कुमार मंडल को उम्मीदवार बनाया गया है.
इसके अलावा, पार्टी ने पूर्णिया से मीना देवी राजवंशी, प्राणपुर से गंगा केवट, हथुआ से लक्ष्मण राजभर, एकमा से उमेश कुमार राजभर, राजगीर से देवराज राजवंशी, पॉलीगंज से गिरजा राम, रक्सौल से धर्मवीर पासवान, भभुआ से अमरजीत सिंह और मांझी से प्रदीप राजभर को टिकट दिया है.
सुभासपा ने चैनपुर से सुशांक सिंह, नोखा से धनंजय पासवान, सासाराम से रेखा देवी, बोधगया से अमोद कुमार पासवान, अरवल से पंचम कुमार राजवार, अतरी से मनोज कुमार, रजौली से चंदन राजवंशी कुमार और डिहरी से नंद लाल राम को चुनावी मैदान में उतारा है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से सीट नहीं दिए जाने के बाद 153 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है.
बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में चुनाव होंगे. 6 नवंबर को पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को 122 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
इस बार चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) के नेतृत्व वाले एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. वैसे, बिहार की चुनावी जंग में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी राज्य की सभी 243 सीटों पर दावा ठोका है.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
सलमान और कटरीना की फिल्म 'भारत': पहले दिन 42 करोड़ की कमाई, फिर भी सुपरहिट नहीं
अमित शाह का बड़ा दावा: बिहार चुनाव में एनडीए के सर्वश्रेष्ठ परिणाम होंगे
दीपावली : 'थामा' से 'ग्रेटर कलेश' तक, फेस्टिव सीजन में ओटीटी और थिएटर में शानदार मनोरंजन
यह अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा` पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
बड़ी खबर! IPL 2026 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स के हेड कोच के रूप में जस्टिन लैंगर बरकरार