नागपुर, 25 सितंबर . Maharashtra में हाल ही में आई भीषण बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और किसानों की हालत खराब है. भाजपा ने अपने सांसदों और विधायकों का एक महीने का वेतन बाढ़ पीड़ितों को देने का निर्णय लिया है. इसी बीच, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने भी छह महीने का वेतन देने की घोषणा की. इस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने प्रतिक्रिया दी.
रवींद्र चव्हाण ने कहा कि अगर वड़ेटीवार अपना वेतन दे रहे हैं तो यह खुशी की बात है, लेकिन भाजपा के ज्यादातर विधायक ग्रामीण इलाकों से आते हैं और उनका प्रवास व भत्ता इसी मानधन पर चलता है.
चव्हाण ने साफ किया कि भाजपा हमेशा से किसानों और जरूरतमंदों के साथ खड़ी रही है. उन्होंने कहा कि हमने सांसद और विधायक स्तर पर सामूहिक योगदान का निर्णय लिया है ताकि पीड़ित परिवारों को राहत मिल सके.
उन्होंने कहा कि Maharashtra में भारी बारिश के कारण कई गांवों में घरों में पानी भर गया है, जिससे खेती को भारी नुकसान हुआ है. Government ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है और पूरी ताकत से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी.
इस दौरान जब उनसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष समारोह को लेकर भाजपा के कार्यक्रमों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि संघ ने पूरे साल भर शताब्दी उत्सव मनाने की घोषणा की है. भाजपा, जो संघ की मातृ संस्था से निकली है, भी सेवा कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है.
चव्हाण ने बताया कि Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा पूरे देशभर में सेवा पखवाड़ा चला रही है. इस दौरान 17 अलग-अलग सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह पूरे साल सेवा का कार्य अविरत चलना चाहिए. सेवा का यह भाव 24×7 चलता रहता है और सालों-साल से भाजपा कार्यकर्ता इसे निभा रहे हैं. पार्टी की ओर से जब भी नियोजन तय होगा, हम सब काम करना शुरू कर देंगे.
–
पीएसके
You may also like
मुंबई यूथ कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त हुईं जीनत शबरीन
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भूटान के पीएम सेरिन तोबके से की मुलाकात, जलविद्युत और व्यापार पर हुई चर्चा
4 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Google Chrome और Firefox यूजर्स के लिए सुरक्षा चेतावनी: तुरंत अपडेट करें
पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले TRF पर बड़ा एक्शन, श्रीनगर में उसके आका सज्जाद गुल की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क