कोलकाता, 21 जून . पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इंग्लैंड दौरे में भारत की अच्छी शुरुआत पर खुशी जताई है.
मनोज तिवारी ने से बातचीत में कहा, ”देखिए, टीम बहुत मजबूत है, इसमें कोई दो राय नहीं है, और इसे जिस तरह की शुरुआत की जरूरत थी, वह मिली है, क्योंकि पहले टेस्ट में जाना आसान नहीं है, क्योंकि इंग्लैंड में परिस्थितियां बहुत कठिन हैं क्योंकि गेंद स्विंग करती है, लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है, खासकर जिस तरह से यशस्वी जायसवाल ने शुरुआत की है. कप्तान शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी निभाई है, ऋषभ पंत ने भी शतक बनाया है, बाकी सभी ने अपना योगदान दिया है और हम सीरीज में अच्छी शुरुआत की कामना करते हैं. मुझे उम्मीद है कि गेंदबाज अपना काम करेंगे और 20 विकेट लेकर हम यह टेस्ट मैच जीतेंगे.”
इस टेस्ट सीरीज में कप्तान शुभमन गिल की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर तिवारी ने कहा, ”उम्मीद है कि वह अच्छी कप्तानी करेंगे. उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ अच्छा समय गुजारा है और आईपीएल में भी कप्तानी संभाली है. हालांकि यह फील्डिंग के दौरान पता चलेगा कि वह कैसे गेंदबाजी परिवर्तन करते हैं. वैसे हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं कि वह अच्छा करें. ”
भारत ने जायसवाल, गिल और पंत के शतकों से पहली पारी में 471 रन का मजबूत स्कोर बनाया है.
–
आरआर/
You may also like
दक्षिण कोरिया ने ईस्ट एशियन कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की, हांगकांग को 2-0 से हराया
एथलेटिक बिलबाओ के गोलकीपर जुलेन एगिरेजाबाला लोन पर वेलेंसिया क्लब में हुए शामिल
मजेदार जोक्स: कितनी अच्छी बीवी है यार मेरी
तांत्रिक का हैरान करने वाला कांड! महिलाओं को पवित्र जल पिलाकर किया बेहोश, फिर 7 दिन तक साथियों संग मिलकर किया शारीरिक शोषण '
10वीं पास युवक ने 4 दिन की ट्रेनिंग के दम पर बना डॉक्टर, हर दिन सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी से करता रहा खिलवाड़ '