Patna, 9 नवंबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि पहले चरण में जनता ने महागठबंधन की Government बनाने के लिए वोट किया था, अब जनता एक बार फिर दूसरे चरण के लिए महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करेगी.
Patna में से बातचीत में राजद नेता ने दावा किया है कि 14 नवंबर को बिहार में बदलाव होने जा रहा है और महागठबंधन की Government बन रही है.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ऐसी Government को देखने का इंतजार कर रही है, जिसे उन्होंने वोट किया. महागठबंधन की Government आने के बाद किए वादों को पूरा किया जाएगा क्योंकि बिहार के नौजवान के भविष्य को बचाने के लिए जनता ने वोट किया है. उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद लोकतंत्र का महापर्व खत्म हो जाएगा. 14 नवंबर को महागठबंधन की बंपर जीत होगी.
राजद नेता ने शीतकालीन सत्र का जिक्र करते हुए कहा कि सत्र को लेकर विपक्ष पूरी तैयारी कर रहा है. Government को हर चीज पर जवाब देना होगा. इसके बाद देखते हैं कि क्या होता है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि कौन हिंदू है, कौन मुस्लिम, कौन सिख, और कौन ईसाई. यही हमारे देश की खूबसूरती है कि हम एक-दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं. हम एक-दूसरे को गले लगाते हैं, भाईचारा बढ़ाते हैं और इसलिए हमारा India दुनिया का सबसे अच्छा देश है.
बता दें कि बिहार में Sunday को विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. एनडीए और महागठबंधन के नेताओं ने जोर-शोर से प्रचार किया. 6 नवंबर को पहले चरण में हुए बंपर मतदान के बाद, 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है.
Political दलों की ओर से दावा किया जा रहा है कि 6 नवंबर की तरह ही दूसरे चरण में बंपर मतदान होगा. 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

बच्चों की सेहत के लिए हानिकारक 8 सफेद खाद्य पदार्थ

11 नवम्बर से नियमित चलेगी बनारस-खजुराहो-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस

रायपुर : शिक्षा किसी भी समाज एवं राष्ट्र की उन्नति का मुख्य आधार : मुख्यमंत्री साय

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार करने की धमकी देकर बुजुर्ग को किया डिजिटल अरेस्ट

डिंडौरी में दिव्यांगजन के लिए मोबाइल कोर्ट का आयोजन




