चेन्नई, 28 सितंबर . तमिलनाडु के Chief Minister एम.के. स्टालिन ने Sunday को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने Actor से नेता बने विजय की करूर में रैली में हुई भीषण भगदड़ के बाद फोन पर उनसे संपर्क किया.
Chief Minister ने कहा कि राहुल गांधी ने चिंता व्यक्त की है और इलाज करा रहे लोगों की जान बचाने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी ली है.
स्टालिन ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मेरे प्यारे भाई थिरु राहुल गांधी, मुझे फोन पर संपर्क करने, करूर की दुखद घटना पर अपनी चिंता व्यक्त करने और इलाज करा रहे लोगों की कीमती जान बचाने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में ईमानदारी से पूछताछ करने के लिए धन्यवाद.”
करूर जिले के वेल्लुचामिपुरम में Saturday रात उस समय भगदड़ मची जब हजारों लोग तमिलगा वेत्री कजगम (टीवीके) की एक चुनावी रैली में उमड़ पड़े थे, जिसे Actor से नेता बने विजय ने संबोधित किया था.
अधिकारियों के अनुसार, Actor-नेता विजय के कार्यक्रम स्थल से निकलते समय अधिक भीड़ और अचानक अफरा-तफरी के कारण भगदड़ मच गई. महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 40 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हो गए.
Sunday तड़के करूर पहुंचे Chief Minister स्टालिन ने घायलों और उनके परिवारों से मिलने Governmentी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की और आश्वासन दिया कि सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरुणा जगदीशन के नेतृत्व वाला जांच आयोग इस त्रासदी के पीछे की पूरी परिस्थितियों का पता लगाएगा.
विपक्षी नेता और अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने भी अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने भीड़ नियंत्रण में चूक के लिए राज्य Police को दोषी ठहराया और जवाबदेही की मांग की. पलानीस्वामी ने कहा कि विजय की रैलियों के पैमाने को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा उपाय लागू किए जाने चाहिए थे.
–
एससीएच
You may also like
Entertainment News- साउथ सुपरस्टार विजय थलपति के इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स है, आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल्स
Navratri Special- नवमी पर कन्याओं को प्रसाद में दे ये उपहार, जानिए कहां से खरीदें
Health Tips- हाई कोलेस्ट्रॉल से ग्रसित लोगो को भूलकर भी नही पीनी चाहिए ये चीज, जानिए इनके बारे में
मुंबई : चलती ट्रेन में स्टंटबाजी और छेड़छाड़ करने वाला युवक बोरीवली जीआरपी ने किया गिरफ्तार
गाजा में युद्ध खत्म करने के लिए हमास को मिला ट्रंप का प्रस्ताव, अरब देशों ने किया स्वागत