नई दिल्ली, 4 जुलाई . केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को हज समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान हज 2025 को सबसे सफल हज यात्राओं में से एक बताया. उन्होंने कहा कि हमने हज 2026 की तैयारियां आज से शुरू कर दी हैं.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमने आज से आधिकारिक तौर पर हज 2026 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हज 2025 को हाल के इतिहास में सबसे बेहतरीन तरीके से प्रबंधित और सबसे सफल हज यात्राओं में से एक माना जा सकता है. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे समय पर अपने आवेदन भरें, ताकि भविष्य में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.”
उन्होंने आगे कहा, “पिछले साल और उससे पहले हज यात्रा के दौरान कई घटनाएं देखने को मिली हैं, जिस वजह से कई लोगों की मौत हुई है. इस बार 64 लोगों की मौत हुई है और पिछले साल ये आंकड़ा 200 के ऊपर था. इस बार जिन 64 लोगों की मौत हुई है, उनके अलग-अलग कारण हैं.”
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने यह भी कहा कि एक हफ्ते बाद से 2026 हज के आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. मैं अपील करूंगा कि हज पर जाने वाले सभी तीर्थयात्री यात्री समय से अपना आवेदन करें.
किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी और कुछ अन्य दल अल्पसंख्यकों को डराते हैं और उन्हें गुमराह करने की कोशिश करते हैं. अल्पसंख्यकों को जितनी सुविधा हिंदुस्तान में मिलती है, वैसी सुविधा दुनिया के किसी अन्य देश में नहीं मिलती है. इसके बावजूद हमारे देश में राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश विपक्ष की ओर से लगातार की जा रही है. कांग्रेस पार्टी और अन्य दलों ने अल्पसंख्यकों को वोट बैंक बनाने का जो काम पिछले 75 साल में किया है, वो अब बंद होना चाहिए. इसका सबसे बड़ा नुकसान मुसलमानों को होता है, जबकि कांग्रेस पार्टी फायदा उठाती है. कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिमों को गरीब बनाने का काम किया. अब वे मुसलमानों पर राजनीति करते हैं.”
–
एफएम/केआर
You may also like
मराठी भाषा को लेकर मंत्री नितेश राणे के बयान को संसद में सपा उठाएगी : अबू आजमी
अगर कोई मराठी भाषा का अपमान करेगा तो उसके खिलाफ एक्शन होगा: उदय सामंत
सेना के वरिष्ठ अधिकारी बोले, 'पाकिस्तान तो महज़ चेहरा, सीमा पर कई दुश्मन थे'
तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की मजबूती हमारी प्राथमिकता : केसी वेणुगोपाल
बांदा कृषि विवि को नैक में 'ए' ग्रेड, राज्यपाल ने कृषि शिक्षा के लिए बताया मील का पत्थर