नई दिल्ली, 27 जून . आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर गुरुवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्दों की समीक्षा की मांग की है. कार्यक्रम में होसबाले के इस बयान पर सियासत तेज हो गई. कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके बयान में सांप्रदायिकता की भावना झलकती है.
तारिक अनवर ने कहा कि भारत एक सेक्युलर देश था और हमेशा रहेगा. भारत का संविधान सभी को बराबरी का अधिकार देता है. देश के सभी नागरिकों को वोट देने का अधिकार है. अपनी इच्छा से धर्म और आस्था को मानने का अधिकार है.
उन्होंने कहा कि इतिहास में भी हम सेक्युलर थे और आज भी रहेंगे, जहां तक बात सोशलिस्ट की है तो देश में जो आर्थिक असमानता है उसे दूर करने का हम लोगों ने हमेशा संकल्प लिया है. आजादी के बाद हम लोगों ने संकल्प लिया था कि हम लोग अमीर और गरीब के बीच जो खाई है, उसे पाटने का काम करेंगे. सोशलिस्ट उसी को दर्शाता है.
इटावा में हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि किसी के साथ अन्याय होगा तो वह रोष प्रकट करेगा. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे देश में हर किसी को अपने धर्म, आस्था का पालन करने और प्रचार करने का अधिकार है. किसी को ऐसा करने से नहीं रोका जा सकता.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के पीडीए वाले बयान पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि मैंने उनका बयान नहीं सुना है, इसलिए मुझे पूरी जानकारी नहीं है कि उन्होंने क्या कहा. लेकिन मुद्दा यह है कि हमारा प्रयास हमेशा यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि हर समुदाय को समान सम्मान और समानता मिले. इस देश के सभी जिम्मेदार लोग समाज में आपसी सद्भाव बनाए रखने का प्रयास करते हैं.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: शुरुआती जांच रिपोर्ट पर एयर इंडिया ने क्या कहा?
पति दिल्ली का और पत्नी यूपी की ऊपर से आधार 500 के पुराने नोट जैसा, दिल्ली में प्रवासी बिहारी भयंकर कन्फ्यूज
जिस बेटी के लिए सब किया, वही मेरी बात नहीं मान रही थी... जानें राधिका यादव के पिता ने पुलिस से क्या-क्या कहा
बिना वाजिब वजह अलग रह रही पत्नी भरण पोषण की हकदार नहीं, इलाहाबाद HC ने गुजारा भत्ते का आदेश किया रद्द
क्रिस्टल पैलेस को मल्टी-क्लब ओनरशिप नियमों के उल्लंघन के चलते यूएफा कॉन्फ्रेंस लीग में किया गया डिमोट