जयपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran). Rajasthan भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एस.आई.यू इकाई ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए होमगार्ड पुलिस लाइन, जयपुर में पदस्थ कम्पनी कमांडर चन्द्रशेखर शर्मा को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि परिवादी, जो स्वयं एक होमगार्ड है, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी कम्पनी कमांडर ड्यूटी लगाने के बदले 5,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है. शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई. कार्रवाई के दौरान आरोपी अधिकारी को 4,000 रुपये की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.
यह कार्रवाई जयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक अनिल क़याल के पर्यवेक्षण में तथा अतिरिक्त Superintendent of Police , एस.आई.यू इकाई, संदीप सारस्वत के नेतृत्व में पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र पंचोली एवं उनकी टीम द्वारा की गई.
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है. उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
You may also like
 - नए युद्ध क्षेत्र के केंद्र में कौन? आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नेशनल सिक्योरिटी पर Gen Z को लेकर कह दी बड़ी बात
 - खड़गे ने पटेल की जयंती पर PM मोदी पर किया पलटवार, 'RSS पर लगाना चाहिए बैन, देश की समस्याओं की जड़ BJP और RSS'
 - मुस्लिम लीग ने सरदार पटेल पर किए थे दो हमले, कांग्रेस ने 86 साल तक इसे छिपाए रखा: भाजपा
 - 'जो आपने यहां किया वो कोई और नहीं कर सकता', अंजलि अरोड़ा ने गुरु रंधावा के गाने पर किया ऐसा डांस कि बोल पड़े लोग
 - मछुआरों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए 'एमएफसी 2025' एक ऐतिहासिक डिजिटल छलांग




