रांची, 15 सितंबर . Jharkhand में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आने वाला है. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से राज्यभर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
जानकारी के अनुसार, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन साउथ-ईस्ट बंगाल की खाड़ी में और दूसरा नॉर्थ-ईस्ट बांग्लादेश के पास सक्रिय है. इसके कारण Jharkhand में नमी बढ़ गई है और अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने Monday को समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि बंगाल की खाड़ी में दो चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं, एक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में और दूसरा उत्तर-पूर्व बांग्लादेश के आसपास. इससे Jharkhand में नमी बढ़ रही है, जिसके चलते हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है.
उन्होंने कहा कि Monday को दुमका, देवघर, जामताड़ा, धनबाद और गिरिडीह में भारी से अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है, जबकि गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, रांची समेत अन्य क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट है. वहीं, Tuesday को हजारीबाग, चतरा, लातेहार, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़, रांची, गढ़वा और पलामू के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है.
इसके अलावा, उन्होंने 15 और 16 सितंबर को निचले इलाकों में जलजमाव और कच्चे या टीन के मकानों को नुकसान होने की आशंका जताई. उन्होंने दावा किया कि अगले पांच दिनों तक गर्जन और 30-40 किमी/घंटा की हवा की गति की चेतावनी है.
अभिषेक आनंद ने आगे कहा कि 17 और 18 सितंबर को उत्तर-पश्चिम और उत्तरी Jharkhand के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि 17 सितंबर से बारिश में कमी आएगी और 20 सितंबर से मौसम में सुधार होगा.
–
पीएसके
You may also like
3 पीढ़ी पुराना शरारा पहन दुल्हन बनी थीं करीना, सास शर्मिला का जोड़ा न होकर भी बेहद खास है सैफ की बेगम का पहनावा
महिला पति की गर्लफ्रेंड पर हर्जाने के लिए कर सकती है मुकदमा, दिल्ली हाई कोर्ट ने जारी किया आदेश
बिहार में 'लड़कियों' के लिए खुशखबरी, सरकार ने दिया तोहफा!,
बिहार में अब 'पेन पॉलिटिक्स' की शुरुआत, तेजस्वी ने युवाओं को बांटा कलम तो JDU ने याद दिलाया चरवाहा विद्यालय!,
After DUSU ABVP Win In Hyderabad University: विपक्ष को जेन जी का एक और झटका!, डूसू के बाद अब एबीवीपी ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में लहराया जीत का परचम