Mumbai , 3 अक्टूबर . Bollywood Actress और पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने Himachal Pradesh में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद की है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें सरबजीत सिंह बॉबी ने हिमाचल के थुनाग गांव में बाढ़ से हुई तबाही का जिक्र किया. इस वीडियो के साथ प्रीति ने लोगों से हिमाचल के लिए सहायता करने की गुहार लगाई.
वीडियो में सरबजीत सिंह बॉबी ने बताया कि 30 जून को हिमाचल के थुनाग गांव में बादल फटने और भारी बारिश के कारण भयंकर बाढ़ आई. इस आपदा ने गांव को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. नाले उफान पर आ गए और 5-6 घंटे की बारिश ने पूरे क्षेत्र को तबाह कर दिया. सरबजीत ने पंजाब किंग्स की ओर से 30 लाख रुपये की सहायता राशि देने की बात कही और अपनी संस्था के माध्यम से और मदद करने का वादा किया.
प्रीति जिंटा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “सरबजीत सिंह बॉबी जी और पंजाब किंग्स की पूरी टीम को हिमाचल में बाढ़ राहत कार्यों के लिए दिल से धन्यवाद.”
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हिमाचल में आई इस भीषण त्रासदी को न भूलें और जितना संभव हो, मदद करें. प्रीति ने कहा, “हिमाचल एक छोटा राज्य है, लेकिन इसका दिल बहुत बड़ा है. जरूरत के समय इसे अक्सर भुला दिया जाता है.”
उन्होंने हिमाचल को ‘देवभूमि’ बताते हुए सभी से इस मुश्किल घड़ी में एकजुट होकर सहयोग करने का अनुरोध किया. प्रीति ने अपने संदेश में प्यार और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिमाचल के लोगों को इस संकट से उबरने के लिए सभी के समर्थन की जरूरत है.
पंजाब किंग्स की इस पहल और प्रीति की अपील से उम्मीद है कि अधिक लोग राहत कार्यों में योगदान देंगे.
Actress प्रीति जिंटा बिग स्क्रीन पर साल 2018 में नीरज पाठक द्वारा निर्देशित एक एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, अरशद वारसी, अमीषा पटेल और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार शामिल थे.
–
एनएस/जीकेटी
You may also like
राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2026 से पहले साईराज बहुतुले और दिशांत याग्निक का छोड़ा साथ
इतिहास की वो रानी जिसकी ख़ूबसूरती ही` बनी दुश्मन पिता-भाई और नाना ने ही बनाया हवश का शिकार
वन कर्मियों की मारपीट से आहत होकर युवक ने की आत्महत्या
बच्चों के गले में डालें चांदी` के` सूरज का लॉकेट मिलेंगे ऐसे फायदे सपने में भी नहीं सोचा होगा
अगली बार संयम नहीं दिखाएगा भारत