मुंबई। शहर के एक नामी स्कूल में पढ़ाने वाली 40 वर्षीय शिक्षिका को नाबालिग छात्र के यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षिका पर लगभग एक वर्ष तक छात्र से शारीरिक संबंध बनाने, उसे होटल में ले जाने और शराब पिलाने जैसे गंभीर आरोप हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित छात्र की उम्र 16 वर्ष है और वह 11वीं कक्षा में पढ़ता था। मामला उस समय सामने आया जब छात्र के व्यवहार में बदलाव देखकर परिजनों ने बातचीत की, जिसके बाद छात्र ने शिक्षिका द्वारा किए जा रहे यौन शोषण की जानकारी दी। परिजन शुरुआत में चुप रहे, लेकिन जब शिक्षिका ने दोबारा संपर्क साधने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
शिकायत के अनुसार, दिसंबर 2023 में स्कूल समारोह के दौरान छात्र और शिक्षिका के बीच संपर्क शुरू हुआ। जनवरी 2024 में शिक्षिका ने पहली बार छात्र के समक्ष संबंधों का प्रस्ताव रखा। जब छात्र ने दूरी बनाई, तो शिक्षिका ने उसकी महिला मित्र के माध्यम से उसे मानसिक रूप से तैयार किया। पुलिस ने उस छात्रा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
एक अधिकारी के अनुसार, शिक्षिका ने छात्र को कार में बैठाकर एक सुनसान स्थान पर ले जाकर जबरन शोषण किया। उसने छात्र को एंटी-एंग्जायटी पिल्स भी दी और कई बार दक्षिण मुंबई के फाइव स्टार होटलों में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि इन मौकों पर छात्र को शराब भी परोसी गई।
You may also like
Hockey Asia Cup IND vs PAK: फिर घुटनों पर आया पाकिस्तान, एशिया कप के लिए हॉकी टीम आएगी भारत, क्रिकेट में क्या होगा?
Penny Stocks: एक रुपया का शेयर, गिरते बाजार में चला गया अपर सर्किट तक, आखिर क्या खबर आ गई?
जहां जवानों ने नक्सली महासचिव काे ढेर किया उस इलाके में गृहमंत्री विजय शर्मा ने लगाई जन-चौपाल
बाढ़ एवं आपदा से बचाव के लिए डिप्टी कलेक्टर रेखा चन्द्रा जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त
कठुआ वाटरफ्रंट पर भव्य लेजर शो आयोजित, शिव तांडव गंगा आरती देशभक्ति कथाएँ बनी आकर्षण का केंद्र