लखनऊ, 3 जुलाई . केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गुरुवार को जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद को शक करने की आदत पड़ गई है. वह जब चुनाव हारते हैं तो चुनाव आयोग और ईवीएम पर शक करते हैं. लेकिन, वहां शक नहीं करते हैं जहां कांग्रेस की सरकार है. उन्हें वहां भी शक करना चाहिए कि कैसे तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई. क्या इन राज्यों में ईवीएम और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली ठीक थी.
केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सवाल उठाए.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि हर चुनाव में ये लोग ईवीएम और चुनाव आयोग की आलोचना करते हैं. आयोग में कोई गड़बड़ी नहीं है, यह एक संवैधानिक संस्था है. आयोग की कार्यप्रणाली और ईवीएम से हुए चुनाव में तीन बार दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनी. दो बार पूर्ण बहुमत से एक बार कांग्रेस के समर्थन से बनी. उत्तर प्रदेश में मायावती (बहुजन समाज पार्टी) और अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी) की सरकार बनी. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ईवीएम से हुए वोटिंग के आधार पर बनी. तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. कांग्रेस का शुरू से ही रोना रहा है जब उनकी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो वे ईवीएम को दोषी ठहराते हैं. अगर राहुल गांधी को दोषी ठहराना है तो उन्हें उन राज्यों की सरकारों को भी दोषी ठहराना चाहिए, जहां कांग्रेस की सरकार चल रही है.
समाजवादी पार्टी के नेता एस.टी. हसन की ओर से मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा से पहले ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारी के कपड़े उतरवाकर चेकिंग करने के मामले में दिए गए विवादित बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कहा कि पहलगाम की घटना की तुलना कांवड़ यात्रा की “सावधानियों” से करना पूरी तरह से निराधार है. ऐसे बयान देने वाले लोग कांवड़ यात्रा के खिलाफ झूठी बातें फैलाकर अपने हितों के लिए मुस्लिम समूहों को खुश करने और एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. सनातन बहुत लिबरल है, इसीलिए कोई भी इस तरह के बयान दे सकता है.
–
डीकेएम/एकेजे
You may also like
फर्जी SI बनकर 2 साल तक पुलिस ट्रेनिंग लेने वाली मोना गिरफ्तार! कमरे से बरामद हुए लाखो रूपए, पुलिस महकमे में हड़कंप
DSP सिराज के सामने नहीं चली Zak Crawley की हीरोगिरी, रफ्तार से बवाल मचाकर किया OUT; देखें VIDEO
IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट के बीच भारतीय फैंस को झटका, बीसीसीआई बांग्लादेश दौरा कर सकती है रद्द
Vivo X200 Fe: नई तकनीक और लॉन्च की तारीख की जानकारी
सोमवार के दिन इन राशियों में बदलाब के संकेत, जानें कैसे