जींद, 15 जुलाई . सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो गई. इस पावन अवसर पर शिवभक्तों के लिए हरियाणा के जींद जिले के प्रधान डाकघर की ओर से गंगाजल की विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. डाक विभाग की इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को उनके घर के पास ही पवित्र गंगाजल उपलब्ध कराना है, जिससे वे सावन में आसानी से भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सकें.
पोस्ट मास्टर नरेश कुमार ने बताया कि अभी सावन का महीना चल रहा है. इस महीने में भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए हरिद्वार से गंगाजल लाकर अभिषेक करते हैं. बहुत से श्रद्धालु ऐसे हैं जो आर्थिक स्थिति या फिजिकली रूप से ठीक न होने के कारण हरिद्वार नहीं जा पाते, उनके लिए डाक विभाग की ओर से गंगाजल लाकर डाकघर में लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इस समय डाकघर में 100 से अधिक गंगाजल की बोतल उपलब्ध हैं.
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को 250 एमएल गंगाजल मात्र 30 रुपए में उपलब्ध कराया जाता है. प्रतिदिन 10 से 15 बोतल की बिक्री हो रही है. हमारे यहां शिवरात्रि तक गंगाजल उपलब्ध रहेगा, हालांकि इसके बाद भी गंगाजल की व्यवस्था रहती है. हिंदू धर्म के धार्मिक अनुष्ठानों में गंगाजल का विशेष महत्व होता है, इसके लिए उपभोक्ता यहां आकर गंगाजल किसी भी समय खरीद सकते हैं.
बता दें कि सावन हिंदू धर्म का पवित्र महीना है. इस बार सावन 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगा. यह पूरा महीना विशेष रूप से भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित है. सावन माह में भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के साथ ही व्रत भी किया जाता है.
ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. देशभर से हरिद्वार पहुंचे शिव भक्त मान्यताओं के अनुसार हर की पैड़ी से गंगाजल भरकर कावड़ यात्रा का आरंभ करते हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं.
–
एएसएच/एबीएम
The post हरियाणा : शिवभक्तों के लिए जींद पोस्ट ऑफिस में मिल रहा पवित्र गंगाजल first appeared on indias news.
You may also like
नेपाल का संविधान जारी होने के बाद विवाहित महिला को भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की सियासत में एंट्री, 'पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी' से करेंगी नई शुरुआत
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मोहानलाल का धमाकेदार कैमियो: 'भा भा बा' में शामिल हुए