New Delhi, 16 जुलाई . स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल के बाद दिल्ली एम्स में भी शुगर एंड ऑयल बोर्ड लगाए जाएंगे. दिल्ली एम्स की मीडिया प्रवक्ता प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा ने इस पहल की सराहना की.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बहुत अच्छी पहल की गई है, क्योंकि बहुत समय से ओबेसिटी की समस्या लोगों में बढ़ रही है. न सिर्फ बड़ों में, बल्कि बच्चों में भी. इसके चलते जो बीमारियां पहले बड़ों में होती थीं, वो अब बच्चों में भी होना शुरू हो गई हैं, जैसे कि डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि. उसका सिर्फ एक ही कारण है, जो अनहेल्दी लाइफस्टाइल अब लोग जीते हैं. बच्चे हों या बड़े, हर कोई फास्ट फूड खा रहा है, जिसमें शुगर और ऑयल की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जिसके चलते ओबेसिटी बढ़ रही है और बीमारियां हो रही हैं.
डॉ. रमा दादा ने बताया कि एम्स में भी इस पहली को लागू किया जाएगा. अस्पताल के डायरेक्टर ने पहले इस तरीके की पहल की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अस्पताल के जो कैंटीन या कैफेटेरिया हैं, उनमें हेल्दी फूड रखे जाएं और शुगर एवं ऑयल को लेकर बोर्ड भी लगाया जाए, जिससे लोगों में जागरूकता बढ़े.
उन्होंने कहा कि इसलिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भी ऑयल एंड शुगर बोर्ड कैंटीन और कैफेटेरिया में लगाए जाएंगे. जो खाना वहां परोसा जा रहा है, उसमें कितनी कैलरी, कितना ऑयल और कितनी शुगर है, वो सब डिस्प्ले किया जाएगा.
–
डीकेपी
The post स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल के बाद दिल्ली एम्स में भी लगाए जाएंगे शुगर एंड ऑयल बोर्ड first appeared on indias news.
You may also like
लीवर सिरोसिस: लक्षण, कारण और रोकथाम के उपाय
भारतीय वर्कर्स को कब तक मिलेगा अमेरिका का ग्रीन कार्ड? सरकार ने खुद बताया
सड़क पर पड़ी चीजों से बचने के ज्योतिषीय कारण
बीवी तो बीवी, सास भी करती थी दामाद के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरान˚
आखिर क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानी˚